blogger | Posted on
हींग या हिंग से निकाला जाने वाला एक महक वाला मसाला है जो भारतीय और फारसी व्यंजनों में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। यह मसाला आम तौर पर तड़के के समय डाला जाता है और अचार बनाने के लिए उपयोग किया जाता है।
0 Comment
| Posted on
हींग का पानी पीने के अनेक फायदे हैं :-
1 हींग के सेवन से पाचन संबंधी सभी समस्याओं से निपटने मे मदद मिलती है हींग के सेवन से हमारे पाचन तंत्र सभी हानिकारक टॉक्सिन बाहर निकालने में मदद करता है हींग पाचन प्रक्रिया को नियंत्रित करता है और पेट के पीएच स्तर को सामान्य करता है।
2 जिन व्यक्तियों को सर्दी के मौसम में बहुत जल्दी सर्दी लग जाती है तो ऐसे में सर्दी से बचने के लिए हींग वाला पानी पीना बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि हींग वाला पानी से स्वसन संबंधी होने वाली समस्याओं से दूर रखता है और सर्दी जुखाम से बचाने में मदद करता है।
0 Comment
| Posted on
हींग का पानी पीने के अनेकों फायदे :-
(1) मधुमेह के रोगियों के लिए हींग के पानी का सेवन फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि हींग मे हाइपोग्लाइसेमिक प्रभाव होता है, जिससे ब्लड शुगर कम करने के लिए जाना जाता है। इसलिए अगर आप रोजाना हींग के पानी का सेवन करते हैं तो ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है।
(2) अगर आप बढ़ते मोटापे से परेशान हैं तो आपको हिंग के पानी का सेवन करना चाहिए क्योंकि हमें एंटी ओबेसिटी गुण पाया जाता है इसलिए अगर आप हींग के पानी का सेवन करते हैं तो इससे मोटापा कंट्रोल होता है।
0 Comment
| Posted on
हींग का पानी पीने के कई सारे फायदे
होते है -हींग का पानी छोटे बच्चों के लिए बहुत ही फायदेमंद है, क्योंकि ज़ब छोटे बच्चे कुछ मीठा खा लेते है और उनके पेट मे कीड़ा हो जाते है तो ऐसे मे छोटे बच्चों क़ो एक गिलास गुनगुना पानी मे एक चुटकी हींग पाउडर डालकर घोलकर हींग वाला पानी बच्चो क़ो पिलाने से बच्चे के पेट मे जो भी कीड़े होंगे मर जाएंगे, लेकिन एक दिन हींग वाला पानी पीने कुछ नहीं होगा आप आपने बच्चे क़ो लगातार 1सप्ताह तक हींग वाला पानी पिलाये तभी इसका रिजल्ट मिलेगा।
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
एक रिसर्च के अनुसार यह पता चला है कि जो व्यक्ति हींग का पानी पीता है उसका वजन काफी कम हो जाता है। क्योंकि, हींग में डाइजेस्टिव स्टीमुलेंट तत्व प्रभाव होता है, जो सलाइवा के स्राव और एंजाइम की गतिविधि को अधिक करता है. यह व्यक्ति केे शरीर में पित्त के स्रोत को उत्तेजित कर डायटरी लिपिड के पाचन मैं सहायक होताहै।हींग का पानी प्रतिदिन पीने से मेटाबॉलिज्म को भी कंट्रोल किया जा सकता है। हींग का पानी पीने से पेट की गैस कब्ज जैसी संस्थाएं भी दूर होती है।
0 Comment
| Posted on
दोस्तों हींग का उपयोग हर रसोईघर में किया जाता है लेकिन आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि हींग का पानी पीने से क्या फायदे होते हैं। पाचन से जुड़ी समस्या से राहत दिलाने के लिए हींग का पानी बहुत फायदेमंद होता है। वजन को कम करने के लिए भी हींग के पानी का उपयोग किया जाता है। कैंसर के बचाव में भी हींग के पानी का उपयोग होता है। ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में भी हींग के पानी का उपयोग होता है मासिक धर्म में होने वाले दर्द से निजात पाने के लिए भी इनके पानी का उपयोग होता है।
0 Comment
Occupation | Posted on
हींग का पानी पीने के अनेको फायदे होते हैं-
•पेट सबंधी समस्या होने जैसे कि पेट मे गैस, कब्ज जैसी समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए एक गिलास पानी मे एक चुटकी हींग डालकर पीने से पेट से जुडी समस्याये ठीक हो जाती है।
•वजन घटाने के लिए हींग का पानी बहुत ही फायदेमंद है, एक गिलास पानी मे एक चुटकी हींग डालकर घोलकर पीने से एक्स्ट्रा फैट धीरे -धीरे कम होने लगता है जिससे वजन घट जाता है।
0 Comment