टमाटर खाने के क्या फायदे है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Aayushi Sharma

Content Coordinator | Posted on | Health-beauty


टमाटर खाने के क्या फायदे है ?


2
0




| Posted on


टमाटर खाने के अनेक फायदे हैं :-

यदि आपकी आंख में किसी भी तरह की समस्या है तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए टमाटर खाना फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि टमाटर में मौजूद विटामिन सी कोशिकाओं को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टमाटर का जूस पीना बहुत ही फायदेमंद होगा।

टमाटर के सेवन से कैंसर की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है इसलिए कैंसर के मरीजों को टमाटर का जूस पीने के लिए सलाह दी जाती है।

यदि आपके शरीर में किसी भी प्रकार का दर्द महसूस होता है तो एक दर्द को कम करने के लिए टमाटर खाने की सलाह दी जाती है।Letsdiskuss

इसे भी पढ़े: टमाटर जूस के कौन से फायदे होते है?


1
0

Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on


भारतीय पकवानों में टमाटर ने हमेशा ही विशेष महत्व रखा है, इसे सब्जी बनाने से लेकर, सलाद, सूप और चटनी बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है | टमाटर सेहत के साथ - साथ चेहरे का रंग निखारने में भी मदद करता है | क्योंकि टमाटर में विटामिन सी, लाइकोपीन, विटामिन, पोटैशियम भरपूरमात्रा में पाया जाता है |

Letsdiskuss

(courtesy-DusBus)

टमाटर के इस्तेमाल के फायदे -

1- सुबह खाली पेट पका हुआ टमाटर खाना स्वस्थ के लिए अच्छा माना जाता है |

2- अगर छोटे बच्चों की हड्डियों में कमज़ोरी आ जाती है तो उसे रोज़ाना एक गिलास टमाटर का जूस पिलाने से इस परेशानी में आराम मिलता है |

3- छोटे बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में टमाटर मदद करता है इसलिए रोज़ाना एक छोटा टुकड़ा टमाटर खाना चाहिए |

4- जल्दी वज़न घटाने के लिए दो गिलास टमाटर का जूस पीना चाहिए |

5- अगर आप टमाटर का जूस में अजवायन मिलाकर पिएं तो गठिया रोग में आराम मिलता है |

6- विटामिन सी की कमी को पूरा करने में टमाटर बहुत कारगर है |

7- पेट में कीड़े की समस्या को दूर करने के लिए सुबह खाली पेट टमाटर में काली मिर्च मिलाकर खाने से पेट के कीड़े मर जाते है |

8- चेहरे पर दमदार ग्लो लाने के लिए कच्चे टमाटर में काला नमक मिलाकर खाना चाहिए |

9- टमाटर का पेस्ट बना कर चेहरे पर रगड़ने से त्वचा पर निखार आता है |

10 - डायबिटीज जैसी बीमारियों में टमाटर का नियमित सेवन करना चाहिए, इससे आंखों की रौशनी बढ़ती है और स्किन से जुड़ी समस्याओं में भी लाभदायी होती है |

ये भी पढ़े - किन - किन बीमारियों से बचता है टमाटर का जूस?


1
0