बेहतरीन सिंगर सोनू निगम कौन सी बीमारी से पीड़ित हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | Entertainment


बेहतरीन सिंगर सोनू निगम कौन सी बीमारी से पीड़ित हैं ?


7
0




Choreographer---Dance-Academy | Posted on


बॉलीवुड के नायब सिंगर और कंपोजर सोनू निगम बॉलीवुड की एक ऐसी हस्ती है जो हमेशा चर्चा में बनी रहती है, वह हमेशा अपने fans के लिए कुछ नया ले कर आते रहते है लेकिन इस बार बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन गायको में से एक माने जाने वाले गायक सोनू निगम बहुत दिनों से बीमार चल रहे है और वह अस्पताल में भर्ती है |


Letsdiskuss

(courtesy-mensxp)


आपको बता दे की सोनू निगम ने अपनी एक तस्वीर सांझा करते हुए बताया की उनकी आँख में बहुत बुरे तरीके से एलर्जी हो गयी जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती तक होना पड़ा |


(Courtesy-livehindustan)


आपको बता दे इस तस्वीर में सोनू निगम अस्पताल में दिखाई दे रहे है ,और उनकी आँखें बुरी तरह से सूज़ी हुई दिखाई दे रही है, और उन्हें ऑक्सिजन मास्क भी लगा हुआ है | सोनू निगम को मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है | सोनू निगम ने अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए कहा की "अगर मेरे घर के पास नानावती हॉस्पिटल ना होता तो मेरी श्वास नली में परेशानी हो जाती , जिसकी वजह से आगे चल कर मुझे और बड़ी बीमारी हो सकती थी" साथ ही उन्होंने यह बात भी बताई की उन्हें यह एलर्जी sea food खाने की वजह से हुई है |


3
0