Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Krishna Patel

| Posted on | Health-beauty


पेट बाहर निकलने के क्या कारण होते हैं?


32
0




| Posted on


पेट बाहर निकलने के दो प्रमुख कारण होते हैं।

ज्यादा खाना और कम मेहनत करना पेट निकलने का सबसे बड़ा कारण है। अगर आप कितना खाना खाते हैं उस हिसाब से वर्कआउट करें तो पेट निकलने का सवाल ही नहीं हो सकता। दूसरी चीज मीठी और चर्बी वाली चीज को खाना कम कर दे। दिन में सोना और देर रात तक जागना भी पेट निकलने का सबसे बड़ा कारण है। हरी साग सब्जियां कम खाने और मसाला खाने से ही पेट निकलता है।

Letsdiskuss


16
0

| Posted on


वैसे तो पेट का बाहर निकलना बहुत बड़ी प्रॉब्लम है। आदमी और औरत दोनों इस समस्या से परेशान रहते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे :-

तेल का खाना :- यह सबसे बड़ी वजह है जिसके कारण पेट बाहर निकल आता है। ऑयली खाना खाने से पेट में चर्बी जमा होती है।

लंबे समय तक बैठना :- जो लोग ऑफिस में कुर्सी पर घंटों बैठकर कंप्यूटर पर काम करते हैं इसके कारण उनका पेट निकल आता है इसका मेन कारण यह है कि फिजिकल एक्टिविटी नहीं होने के कारण पेट बाहर निकल आता है।Letsdiskuss


16
0