Choreographer---Dance-Academy | Posted on | Health-beauty
Working with holistic nutrition.. | Posted on
0 Comment
| Posted on
अक्सर गंदगी के कारण इंफेक्शन फैलता है। ज्यादातर लोग गंदगी के कारण ही बीमार होते हैं। इसलिए हमें काफी बातों को ध्यान मैं रखना चाहिए जैसे :- हम कहीं बाहर घूमने जाते हैं और कभी कभी घर आने के बाद हाथ धोना भूल जाते हैं और उसी हाथ से ग्लास में पानी निकाल कर पी लेते हैं. इसी वजह से शरीर में इंफेक्शन बढ़ता है।
. अक्सर लोगों के शरीर में खुजली होती रहती है। तो वह अपने हाथों का ही इस्तेमाल करते हैं। और उन्हीं हाथों से दूसरे काम करने लगते हैं जैसे खाना खाने लगे इन सभी चीजों की वजह से ही इन्फेक्शन बढ़ता है।
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
जैसा कि हम सबको पता है कि हमारा शरीर पांच तत्वों से बना हुआ है और इसमें कई सारे रोग भी मौजूद हैं। जो कभी ना कभी शरीर के बाहर दिखाई दे ही जाते हैं। अक्सर आपने देखा होगा किसी को धूप से एलर्जी है, तो किसी को धूल से, तो किसी को चाय या कॉफी से। ऐसे में उस व्यक्ति को हमेशा अपने सही खान-पान का ध्यान रखना चाहिए और कोई भी ऐसी चीज ना खाए पिए जिससे उसको एलर्जी हो। अक्सर कई बार हमारे शरीर की गंदगी के वजह से भी हमारे शरीर में इंफेक्शन हो जाते हैं।
0 Comment
Occupation | Posted on
शरीर मे होने वाले इन्फेक्शन कई कारणों से होते है -
1. बैक्टीरिया उत्पन्न होने से गला खराब होता है तथा साथ ही कई बार यूरिन नाली मे भी बैक्टीरिया उत्पन्न होने के कारण यूरिन इन्फेक्शन हो जाता है।
2.कई बार शरीर की साफ -सफाई ढंग से नहीं करने के कारण शरीर के कुछ हिस्सों जैसे पीठ, हाथ, पैर मे इन्फेक्शन हो जाता है और एलर्जी के कारण खुजली होने लगती है, इससे बचना चाहते है तो साफ -सफाई ध्यान अवश्य दे।
0 Comment