वॉट्सऐप के ‘डिलीट फॉर एवरीवन ’ फीचर मे क्या बदलाव हुए है ,बताइये ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

दलबीर सिंह

Mechanical engineer | Posted on | News-Current-Topics


वॉट्सऐप के ‘डिलीट फॉर एवरीवन ’ फीचर मे क्या बदलाव हुए है ,बताइये ?


0
0




Marketing Manager (Nestle) | Posted on


डिलीट एवेरी वन यह फीचर वाहट्सएप्प पर इसलिए शुरू किया गया है ताकि गलती से भेजे गए मेसेज को आप समय रहते डिलीट कर सकें। इसमें यूजर को मेसेज भेजने से सात मिनट तक उसे डिलीट करने की सुविधा दी थी । यह फीचर केवल टेक्सट मेसेजेज तक ही सीमित नहीं है। इसके जरिए यूजर फोटोज़, विडियोज़, जीआईएफ, कॉन्टैक्ट कार्ड्स अादि भी डिलीट कर सकते है ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर का लाभ उठाने के लिए वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन स्मार्टफोन में होना चाहिए। 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर ग्रुप के साथ ही व्यक्तिगत चैटिंग में भी लागू है |

इतना ही नहीं, वॉट्सऐप भेजे गए मेसेजेज को एडिट करने पर भी काम कर रहा है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि फेसबुक में यह फीचर कब शुरू हो सकेगा। वॉट्सऐप दुनिया की सबसे बड़ी मेसेजिंग ऐप्स में शुमार है और इसके जरिए हर रोज तकरीबन 1 बिलियन लोग संवाद करते हैं।

व्हाट्सअप पर डिलीट फॉर एवेरी वन सिर्फ 7 मिनट तक चलता था मतलब आप सिर्फ 7 मिनिट तक कोई भी मैसेज डिलीट कर सकते थे पर अब इसकी सीमा को 7 मिनिट से बढ़ाकर 1 घंटे 8 मिनिट और 16 सेकेंड कर दी है | अभी ये फीचर टेस्टिंग मे चल रहा है |


Letsdiskuss


4
0