Content Writer | Posted on
साल की शुरुआत से लेकर अंत तक कई सारे पर्व हैं जिनका अपना ही एक नियम और महत्व होता है । नवरात्री का पर्व के नौ दिनों में माता का पूजन बड़ी ही धूम धाम होता है । अगर नवरात्रि आप माता के शक्तिपीठ के दर्शन करें तो आपको जीवन में सुख समृद्धि मिलती है । आइये माता के शक्तिपीठ के बारें में जानते हैं ।
माता के मुख्य शक्तिपीठ :-
DIGITAL MARKETING EXECUTIVE | Posted on
| Posted on
हमारे भारत देश में देवी के 51 शक्तिपीठ हैं जिनमें से आज हम आपको बताएंगे कि नवरात्रि में देवी के किन शक्तिपीठों के दर्शन करना शुभ माना जाता है चलिए जानते हैं।
प्रयाग शक्ति पीठ:- प्रयाग शक्ति पीठ प्रयागराज के संगम तट पर स्थित है ऐसी मान्यता है कि इस स्थान पर माता सती की अंगुली गिरी थी यहां माता रानी को ललिता के नाम से जाना जाता है यहां पर माता के 3 मंदिर बने हैं और तीनों को शक्तिपीठ के नाम से जाना जाता है यहां पर नवरात्रि में दर्शन करना बहुत ही शुभ माना जाता है।
मणिकार्णिका घाट :- मणिकर्णिका घाट आपको बनारस में देखने को मिलेगा यहां पर माता सती के कान के मणिजड़ित कुंडल गिरे थे यहां पर माता को भैरव के रूप में पूजा जाता है।