लैक्सेस LX 570 की विशेषता और उसकी कीमत बताइये ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sher Singh

Social Activist | Posted on | others


लैक्सेस LX 570 की विशेषता और उसकी कीमत बताइये ?


0
0





लैक्सेस LX 570 एक 4 डोर वाली V 8 इंजन वाली SUV है । इसमें 282 किलोवॉट हॉर्सपॉवर वाला इंजन लगा है जो इसे भरपूर ताकत देता है । अपनी श्रेणी में यह कार सबसे ज्यादा पॉवर वाली कारों से मुकाबला करेगी ।


2722 किलो वजन वाली इस SUV में 8 लोगों के बैठने के जगह है । इसकी ईंधन टैंक क्षमता 93 लीटर है इसलिए इसे किसी भी दूर दराज इलाके में ले जाने से पहले सोचने की जरूरत नहीं । 14 इंच एलॉय व्हील 8.5 इंच चौड़ाई के साथ इस कार को रोड और ऑफ रोड दोनों के लिए सक्षम बनाते हैं ।

इस SUV में क्राल कंट्रोल और मल्टी टैरेन सिलेक्ट टेक्नोलॉजी है जिसके चलते आप इसे किसी भी रोड, ऑफ रोड पर आसानी से ले जा सकते हैं । इसमें केबिन स्पेस भी बहुत है और इस कारण कार्गो स्पेस भी बहुत है ।

एक्टिव सेफ्टी इक्विपमेंट की मदद से यह कार बिल्कुल सेफ है ड्राइवर और यात्रियों सभी के लिए । वाइड स्क्रीन रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम और मार्क लेविंसन ऑडियो हर राह को आसान बना देते हैं ।

इस SUV में उपलब्ध प्रीमियम फीचर्स के कारण ही इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है । इसकी कीमत ₹2.32 करोड़ है एक्स शोरूम और इस कार की बुकिंग मई 21, 2018 से शुरू हो गई थी ।

Letsdiskuss


0
0