सबसे लम्बे व्हीलबेस वाली SUV बीजिंग मोटर के फीचर्स क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Brijesh Mishra

Businessman | Posted on | others


सबसे लम्बे व्हीलबेस वाली SUV बीजिंग मोटर के फीचर्स क्या है ?


0
0




Engineer at KW Group | Posted on


बीजिंग मोटर शो में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हो रही है। इसी बीच जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने पहली सबसे लम्बी व्हीलबेस वाली SUV Q5L को इस मोटर शो में पेश किया है।

इस साल जनवरी में ऑडी में लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी नई Q5 को लॉन्च कर दिया है, नई Q5 की एक्स शो रूम कीमत 53.25 लाख रुपये से शुरू हो रही है। नई Q5 में 2.0 लीटर का डीजल इंजन लगा है, जो 190PS की पावर और 400NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स के साथ है।

नई Q5L में 4.77 मीटर (15.6 फिट) लम्बा व्हीलबेस है जिसकी वजह से इसमें बैठने वाले और सामान रखने के के लिए काफी जगह मिल जाती है। इंजन की बात करें तो ऑडी Q5L में 2.0 लीटर का TFSI इंजन लगा है। इसमें एक्स्ट्रा 88 मिलीमीटर की लम्बाई दी गई है ताकि पीछे बैठने वालों को ज्यादा जगह मिल सके जबकि घुटनों के लिए इसमें 110 मिलीमीटर की ज्यादा जगह दी गई है।

इसकी Q5 की टॉप स्पीड 218kmph है और 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ने के लिए इसे 7.1 सेकेंड का समय लगता है।माइलेज तो नई Q5 एक लीटर में 17.01 km की माइलेज देती है।इस गाड़ी का सीधा मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स3, मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, लेक्सस एनएक्स 300एच और वोल्वो एक्ससी60 जैसी SUV गाडियों से होगा।


Letsdiskuss


27
0