स्पिरुलिना एक प्रकार का नीला-हरा शैवाल है जिसमें बी विटामिन, बीटा-कैरोटीन और विटामिन ई सहित कई पोषक तत्व होते हैं। स्पिरुलिना में एंटीऑक्सिडेंट, खनिज, क्लोरोफिल और फाइकोसाइनिलिन भी होते हैं और आमतौर पर इसे शाकाहारी प्रोटीन के स्रोत के रूप में उपयोग किया जाता है।
0 Comment
Occupation | Posted on
पंतजलि दिव्य स्पिरुलिना कैप्सूल के स्वास्थ्य के कई सारे लाभ होते है जैसे कि स्किन को बनाये ग्लोइंग
वजन बढ़ाये और मसल्स बनाये,बहुत ज्यादा मात्रा में इसमें प्रोटीन पाया जाता है। तथा पंतजलि दिव्य स्पिरुलिना कैप्सूल का सेवन करने से बॉडी मे एंटी बैक्टेरियल है जो की बैक्टेरिया से जो इन्फेक्शन होते है उनको सही करता है और उनसे बचाव भी करता है। यह फंगल इन्फेक्शन के लिए भी लाभकारी है।
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
रोजाना स्पिरुलिना का सेवन से पाचनतंत्र मजबूत होता है। अगर किसी व्यक्ति को भूख नहीं लगती है तो उसे रोजाना स्पिरुलीना का सेवन करना चाहिए जिससे व्यक्ति को भूख अधिक लगती है। क्योंकि, स्पिरुलिना में आयरन, विटामिन ई, प्रोटीन खनिज जैसे तत्व पाया जाता है। इसका सेवन करने से एनीमिया जैसी बीमारी से भी बचा जा सकता है। पतंजलि स्पिरुलिना का सेवन व्यक्ति के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
0 Comment
| Posted on
दोस्तो आप इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि पतंजलि दिव्य स्पिरूलिना कैप्सूल से स्वास्थ्य पर क्या लाभ होता है स्पिरूलिना एक प्रकार का जलीय वनस्पति होता है जो कि समुद्र के खारे पानी या झरने के मीठे पानी में पाया जाता है स्पिरूलिना हरे यह नीले रंग का होता है इन्हें लाने के बाद इससे कैप्सूल तैयार की जाती है यह विटामिन एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स से भरपूर मात्रा में पाया जाता है इसलिए इसे सुपर फूड भी कहा जाता है यह हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है स्पिरूलिना खाकर ही कछुओं की लंबी आयु होती है। इसीलिए कछुओं की आयु बहुत ज्यादा होती है।
0 Comment
| Posted on
पतंजलि दिव्य स्पीरूलिना कैप्सूल से स्वास्थ्य पर क्या लाभ होते हैं हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे इसके पहले जानते हैं कि आखिर यह होता क्या है। पतंजलि स्पीरूलिना एक प्रकार का शैवाल है जो पानी के अंदर पाया जाता है जैसे की झील, झरना, या फिर खारे पानी के अंदर पाया जाता है। पतंजलि दिव्य स्पीरूलिना के सेवन करने के फायदे के बारे में बताएंगे।
पतंजलि स्पीरूलिना के सेवन से ब्लड शुगर कंट्रोल करने में फायदा मिलता है, वजन को घटाने में मदद मिलती है,त्वचा को चमकदार बनाने में मदद मिलती है, इसके अलावा कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को कम करने में मदद मिलती है।
0 Comment