RBI की मौद्रिक नीति की मुख्य बातें कौन सी हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | Share-Market-Finance


RBI की मौद्रिक नीति की मुख्य बातें कौन सी हैं ?


6
0




Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | Posted on


रिजर्व बैंक ने गुरुवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा को पेश किया है | RBI ने रेपो की दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है | रिजर्व बैंक के इस मौद्रिक नीति से इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि बैंक होम लोन जैसे ब्याज की दरों में कमी करेगी | इस नई मौद्रिक नीति में बिना गारंटी के कृषि को कर्ज देने की सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.60 लाख रुपये कर दिया गया है |

RBI की मौद्रिक नीति की कुछ मुख्य बातें क्या है -

1- नीतिगत ब्याज दर 6.50 प्रतिशत से कम कर के 6.25 प्रतिशत कई दी गई |

2- RBI ने नकद आरक्षित अनुपात को 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा |

3- 5 मार्च से तीन महीने के लिए मुख्य मुद्रास्फीति की दर को 2.8 प्रतिशत कम किया गया।

4- अगले वित्त वर्ष के पहले 6 महीने में मुद्रास्फीति 3.2 से 3.4 प्रतिशत और तीसरे महीने में 3.9 प्रतिशत रहने का अनुमान होगा |

5- GDP वृद्धि दर अगले वित्त साल में बढ़कर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो कि 2018-19 में 7.2 प्रतिशत थी |

6- केंद्रीय बजट प्रस्तावों से आय में वृद्धि बढ़ने के योग बनेंगे जिससे मांग को बढ़ावा मिल सकता है |

Letsdiskuss(Courtesy : Prabhasakshi )


3
0