Marketing Manager | Posted on
बहुत इंतज़ार के बाद आखिरकार होंडा ने अपने सेकंड जेनरेसन अमेज़ को मार्केट में उतर दिया है । इसकी शुरुआती क़ीमत पाँच लाख से लेकर नौ लाख तक की है । सैकेंड जेन अमेज़ को चार मॉडलों में उतारा गया है । जिसमें E,S,V और VX वेरियंट मौजूद है । चारों वेरीयंट में डूअल एयरबैग्स ABS, Isofix, सीट माउंट और रीयर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। गाड़ी की क़ीमत इंटरोडक्टरी रखी गई है और अनुमान है कि पहले 20 हज़ार बूकिंग्स के बाद इसकी क़ीमत बढ़ायी जाएगी ।
0 Comment
Mechanical engineer | Posted on
0 Comment