fitness trainer at Gold Gym | Posted on
चेहरे को साफ़ सुथरा और क्लीन रखना हर लड़की को पसंद हैं, ऐसे में अगर एक भी पिम्पल हो जाएँ तो ये किसी को भी नहीं भाता, और बढ़ते pollution को देख कर यह कहना गलत नहीं होगा की ज़िद्दी पिम्पल्स चेहरे से चिपक जाते हैं और बाद में फिर वो बहुत ज्यादा भद्दे लगने लगते हैं| उसके बाद आप चाहे जितने भी नुस्के या कॉस्मेटिक क्रीम का इस्तेमाल कर ले यह जल्दी ठीक नहीं होता हैं|
0 Comment
Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on
चेहरे पर पिम्पल्स बड़े ही भद्दे और गंदे लगते हैं, अगर समय पर पिम्पल्स का इलाज़ ना करो तो यह चेहरे पर दाग धब्बो का रूप ले लेते हैं| चेहरे पर पिम्पल्स कई कारणों से हो सकते हैं धुल मिट्टी, बढ़ता प्रदूषण और तरह तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स| चेहरे पर तरह तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का बार बार इस्तेमाल करना भी चेहरे को जड़ से खराब कर देता हैं, जिससे बाद आपकी त्वचा लटकी लटकी नज़र आनेलगती हैं|
0 Comment
Occupation | Posted on
हमारी कुछ गलतियों की वजह से चेहरे मे पिम्पल आ जाते है तो चलिए हम आपको उन गलतियों के बारे मे बताते है -
• हम गंदा रुमाल या फिर दूसरे व्यक्ति का इस्तेमाल किया गया टॉवल से चेहरा साफ कर लेते है जिस वजह से बैक्टिरिया स्किन के सम्पर्क मे आ जाते है और चेहरे मे पिम्पल आ जाते है।
•यदि हम अपने चेहरे मे बार -बार क्रीम चेहरे लगाते है तो स्किन पोर्स ब्लॉक हो जाती है जिस वजह से चेहरे मे पिम्पल आ जाते है।
0 Comment
| Posted on
युवाओं में पिंपल्स की समस्या सबसे अधिक देखने को मिल रही है और इसी बात को लेकर युवा पीढ़ी काफी परेशान रहती है लेकिन उन्हें यह बात मालूम नहीं होती है कि आखिर पिंपल्स उनकी किन गलतियों की वजह से होते हैं शायद मुझे मालूम नहीं होता यदि आप पिंपल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो मेरे द्वारा बताए गए अपनी इन बुरी आदतों को छोड़कर पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं।
यदि आप अपने चेहरे को बार-बार धोते है इससे रोम छिद्र में मौजूद नेचुरल ऑयल अधिक रिलीज होने लगते हैं और चेहरे पर पिंपल्स होने लगते हैं।
इसके अलावा यदि आप अपने चेहरे को गंदे टॉवल से साफ करते हैं तो इस वजह से भी आपके चेहरे पर पिंपल्स आने लगते हैं।
0 Comment