मेक इन इंडिया की नई उपलब्धियां क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Kanchan Sharma

Content Writer | Posted on | News-Current-Topics


मेक इन इंडिया की नई उपलब्धियां क्या है ?


0
0




Blogger | Posted on


मोदी सरकार ने आते ही उत्पादकीय क्षेत्र के विकास के लिए कुछ ख़ास कदम उठाये थे, जिस में से एक कदम था मेक इन इंडिया। वैसे तो सरकार की अन्य सभी योजनाओ की तरह इस में भी कोई खास सफलता देश को नहीं मिली है पर हाल ही में कुछ ऐसी खबर आई है, जो की इस योजना के सफल होने का दावा करा सकती है।


Letsdiskuss सौजन्य: वन इंडिया

क्या है खबर?
मेक इन इंडिया के अनुसार भारत में ऑस्ट्रेलिया के रेलवे मेट्रो कोच का निर्माण किया है, जो की उत्पादकीय क्षेत्र के लिए बहुत ही बड़ी खबर है। इन मेट्रो कोचिस का उत्पादन गुजरात के बड़ौदा में हुआ है। वैसे तो 2015 का ये ऑर्डर कुल 450 कोच के निर्माण का है पर उस में से 6 कोच बनकर हाल ही में मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के द्वारा शिप कर दीये गए है। इन कोचिस में से हर एक का वजन 46 टन और लम्बाई 75 मीटर है। इस के उत्पादन के अलावा ये मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के द्वारा लोड किये गए है, वो इस योजना की दूसरी सफलता है क्यूँ की आम तौर पर ऐसी शिपिंग सिर्फ निजी कम्पनिया ही करती है।
इन कोचिस के उत्पादन के अलावा कंपनी के पास ब्राज़िल का 521 बोगी बनाने का ऑर्डर भी है। आनेवाले 5 सालो में देश में करीब 2000 मेट्रो ट्रेन की जरुरत रहेगी जो भी इस क्षेत्र के लिए और फायदेमंद होगा।


0
0