Fashion enthusiast | Posted on | Health-beauty
आज के समय को क्या कह कर सम्बोधित करे ,आधुनिक समय ,तकनिकी का समय या ऐसा समय जो हमारा होकर भी हमारा नहीं | जहा वर्तमान समय मे लोगो के पास समय नहीं वह पर लोग अपने आप पर ध्यान देना जरुरी नहीं समझते | काम मे इतना व्यस्त होते है के उनको अपने दर्द को भी नज़रअंदाज़ करना पड़ता है | परन्तु उनका यह नज़रअंदाज़ किया दर्द उनके लिए जानलेवा हो सकता है |
अक्सर साधारण सीने मे दर्द होने पर लोग इसको हलके मे लेते है | कोई अपने ही विचार बना लेता है ,के थकान के कारण दर्द है ,या आज दिन भर बैठे रहे काम के कारण तो दर्द है | और फिर ध्यान नहीं देते | पर उनका ध्यान न देना उनके लिए काफी बड़ी मुसीबत बना सकता है | सीने मे अचानक होने वाले दर्द के कई कारण हो सकते है ,जिस पर लोग विशेष ध्यान नहीं देते और यही गलतियां इंसान को घातक रूप से बीमार होने पर मजबूर कर देती है |
-पेट की कोई समस्या होने के कारण भी छाती में दर्द हो सकता है। जब पीत की थैली में गैस बनती है और ये गैस छाती के तरफ जाती है तो थाती में दर्द होता है। इस कारण से छाती में जलन होने पर एंटीसीड खाने पर दर्द घट जाता है।
-फेफडे की बीमारी होने की वजह से भी छाती में दर्द हो सकता है। ऐसे में छाती के बीच में दर्द होने के बजाए बगल में दर्द होता है। सांस लेने या खांसने से ये दर्द और बढ़ जाता है।
-छाती की अंदरूनी दिवारों में सूजन के कारण भी सीने में दर्द हो सकता है। यदि फेफ़डे की ऊपरी सतह पर मौजूद झिल्ली में सूजन आ जाए तो छाती की अंदरूनी दीवार की सूजी हुई सतह से सांस लेने पर हवा रगड़ खाने लगती है।
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
हमारे सीने में दर्द अचानक हमारे अधिक काम या मानसिक तनाव होने की वजह से हो सकता है। जो हमारे लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है इसीलिए हमें इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए। इसके अलावा सीने में दर्द का एक मुख्य कारण हार्ट अटैक, एन्जाइना, हार्ट के ब्लड वेसल्स में कमी होने, दिल की मांसपेशियों में अचानक सूजन आ जाना , दिल की बड़ी रक्त वाहिका में किसी प्रकार की कोई समस्या हो जाने पर भी दर्द हो सकता है। ऐसे में व्यक्ति को बादाम का दूध, गरम नींबू पानी और गर्म पानी का सेवन करना चाहिए।
0 Comment
| Posted on
आपने देखा होगा कि बहुत से लोगों के सीने में अचानक से दर्द होने लगता है और लोग इसे हल्के में ले लेते हैं जिस वजह से आगे चलकर यह दर्द किसी खतरनाक बीमारी का रूप ले लेता है ऐसे में आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि यदि आपके सीने में दर्द हो तो आप इस दर्द को कैसे कम कर सकते हैं। यदि आपके सीने में अचानक से दर्द होने लगता है तो आप बादाम वाला दूध, गरम नींबू पानी, इसके अलावा गर्म पानी का सेवन करके सीने के दर्द के खतरे को कम किया जा सकता है।
0 Comment