भारत की 10 सबसे अमीर अभिनेत्रियां कौनसी है - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Marketing Manager (Nestle) | Posted on | Entertainment


भारत की 10 सबसे अमीर अभिनेत्रियां कौनसी है


7
0




Occupation | Posted on


हम सभी लोग बॉलीबुड की अभिनेत्रियों कों अच्छी तरह से पहचानते है,हर किसी की पंसद की अलग -अलग अभिनेत्रीयाँ होती है किसी कों अनुष्का शर्मा पसंद है, तो किसी कों कैटरीना कैफ पसंद है।लगभग सभी अभिनेत्रीयाँ अमीर है बॉलीबुड मे फिल्मे बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा ली है। लेकिन यहाँ पर इस तरह से प्रश्न किया गया है कि भारत की 10सबसे अमीर अभिनेत्रियां कौनसी है?
तो चलिए उन 10अमीर अभिनेत्रियों के बारे मे बताते है -

•दीपिका पादुकोण
•प्रिंती जिंटा
•कैटरीना कैफ
•विद्या वालन
•सोनम कपूर
•अनुष्का शर्मा
•ऐश्वर्या राय बच्चन
•माधुरी दीक्षित
•अमृता राव
•करीना कपूर
• काजोल देवगन Letsdiskuss


4
0

| Posted on


आइए दोस्तों आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्रियां कौन-कौन सी हैं। दोस्त बॉलीवुड की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जहां पर टैलेंट होने पर हम लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन सी हीरोइन है जो बॉलीवुड में सबसे अमीर है।

सबसे पहले नंबर पर आती है दीपिका पादुकोण।

दूसरे नंबर पर नाम आता है प्रियंका चोपड़ा का।

तीसरे नंबर पर नाम आता है माधुरी दीक्षित।

चौथे नंबर पर नाम आता है ऐश्वर्या राय।

पांचवे नंबर पर नाम आता है प्रीति जिंटा।

छठवें नंबर पर नाम आता है विद्या बालन।

सातवें नंबर पर नाम आता है अनुष्का शर्मा।

आठवें नंबर पर है अमृता राव।

नौवें नंबर पर नाम आता है काजोल।

दसवीं नंबर पर आता है सोनम कपूर अहूजा।Letsdiskuss


4
0

Content writer | Posted on


बॉलीवुड की कहानियां जितनी दिलचस्प होती है उतनी ही यहाँ से जुडी हर गॉसिप होती है । ऐसे में हर दर्शक इस बात को जानने की तलाश में रहता है आखिर कौन सा स्टार क्या कर रहा है । किस स्टार को कौन सी नयी फिल्म मिली और उसे कितने पैसे दिए जा रहे है । तो चलिए आपके सवाल का जवाव देते हुए हम आपको बतातें है कौन है भारत की सर्वश्रेष्ठ अमीर अभिनेत्रियां जिनकी दीवाने न भारतीय दर्शक है बल्कि पूरे वर्ल्ड में उनका जलवा छाया हुआ है। वैसे भी बॉलीवुड में ये बहस काफी पुरानी है कि हीरोज़ के मुकाबले हीरोइंस को हमेशा कम फीस दी जाती है। इसके बावजूद भी कई हीरोइंस अपने काम के बल पर आज मिलिनियेर हैं। आज हम आपको ऐसी लिस्ट के बारे में बताएँगे जिनमें बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्रियों के नाम शामिल है।इस लिस्ट भारत की सबसे अमीर अभिनेत्रियों के नाम शामिल है।
ऐश्वर्या राय बच्चन
अमीषा पटेल
अमृता राव
प्रियंका चोपड़ा
काजोल
इलियाना डिक्रूज़
करिश्मा कपूर
डिंपल कपाड़िया
मल्लिका शेरावत
प्रीति जिंटा
Letsdiskuss




4
0