Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Abhinav kumar

| Posted on | entertainment


मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के कहे गए चुटकुलों की विशेष पंक्तियां क्या-क्या हैं?


16
0




| Posted on


जो हंसाता है जब एक दिन चला जाता है तो सब रोते हैं लेकिन उसके चुटकुले कहानियां पंक्तियां हमें हमेशा याद आती है। (the great comedian Raju Srivastava)

हिंदी भाषा के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। उनकी यादों से भले ही हम गमगीन हो गए हो लेकिन उनकी चुटकुले और उनकी पंक्तियां हमें बस याद आती रहेंगी। जीवन हंसते हुए जीने का नाम है।

राजू श्रीवास्तव अपने करियर में लोगों को हंसाते रहे हैं। उनके जैसा कॉमेडियन दूसरा कोई नहीं हुआ है। आइए जाने राजू श्रीवास्तव की उन बेहतरीन चुटकुले और पंक्तियों के बारे में जिन्हें वे अपने शो में अक्सर सुनाया करते थे। raju shrivtastav quotation chutkula pankti

Letsdiskuss

राजू श्रीवास्तव की फनी शायरी, चुटकुले और मशहूर पंक्तियां

जागते रहो, मेरे भरोसे मत रहो….

—---------

जो हंसे उसका घर बसे….

—-------------

इस मतलबी दुनिया में,....

—-----

ट्रैन में कुछ दोस्त बैठे होते हैं और उनमें से एक व्यक्ति बोला

ऐ यादव, संकठा, गजोधर, बिरजू, ई ट्रेन अपना छूटा या बाजू वाला ….



सरल और सहज हिंदी में कॉमेडी करने वाले राजू श्रीवास्तव ने अपनी पहचान छोटे पर्दे से फिल्मों तक बनाई। द ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो में उन्होंने धमाल ही मचा दिया था। आंखों देखा हाल बताने की उनकी कॉमेडी इतनी जबरदस्त होती थी कि लोग हंसते हंसते पेट पकड़ लेते थे।

हिंदी भाषा में बेहतर कॉमेडी को ऊंचाई तक फिल्मों में ले जाने का श्रेय उन्हें ही जाता है दोस्तों।




राजू श्रीवास्तव की कुछ और चुटकुले और पंक्तियां नीचे दिया हुआ है पढ़ें



गजोधर मंत्री साहब के पास गए

मंत्री – हां तो क्या समस्या है तुम्हारी

गजोधर – गाँव में बारिश नहीं हो रही है…

मंत्री – तो हम इसमें क्या करें ?

गजोधर – सुना है अब सारा काम कंप्यूटर से हो जाता है…

मंत्री – हाँ तो ?

गजोधर – तो थोड़ा पानी डाउनलोड करवा दीजिये ना…!!

—--

पाजामा और प्लाजो दोनों भाई हैं!

फर्क बस इतना है कि

पाजामा सरकारी स्कूल से पढ़ा हुआ है और प्लाजो कान्वेंट स्कूल से।

—-

पति अगर खाने के समय आचार मांगे

तो समझ जाना सब्जी में दम नहीं है और

सीधे मुंह बोलने की हिम्मत नहीं….

—-


और पढ़े- भारत के सबसे लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन कौन हैं?



4
0

| Posted on


मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन 21 सितंबर 2022 को हुआ है। राजू श्रीवास्तव जी एक बहुत ही अच्छे तथा लोगों को हंसाने वाले व्यक्ति थे। राजू श्रीवास्तव जी आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके द्वारा कहे गए चुटकुले आज भी लोगों के दिलों में समाए हुए हैं चलिए उनके द्वारा कहे गए चुटकुले कौन-कौन से हैं हम आपको यहां पर आज सुनाएंगे।

ट्रेन में एक बुजुर्ग बार-बार

बाथरूम जा रहा था

तो किसी ने पूछा,ए दादाजी,

आपको चैन नहीं है क्या

दादा जी बोले बेटा चैन तो है

मगर खुल ही नहीं रही।

गब्बर एक मुर्गी से कितनी बार

कहा है मुझे सिर्फ एक अंडा

मत दिया कर! तुझे मुझ से डर

नहीं लगता? मुर्गी -लगता है

तभी तो एक दिया.

वरना मैं तो मुर्गा हूं।Letsdiskuss


2
0