Engineer,IBM | Posted on | Entertainment
Choreographer---Dance-Academy | Posted on
बॉलीवुड में फिल्म "ज़ोर लगा कर हईशा" और "टॉयलेट एक प्रेम कथा" जैसी फिल्मों से कामयाबी के कदम चूमने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों अभिषेक चौबे के निर्देशन में बन रही फिल्म " सोनचिड़िया " के लिए जोरों - शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है |
(courtesy-Times of India)
इस फिल्म में भूमि आपको चम्बल की महिला डाकू के रूप में नज़र आने वाली है, उनका यह किरदार अब तक का सबसे अच्छा एक्सपेरिमेंटल किरदारों में से एक माना जा रहा है | जिसके लिए वह आजकल चम्बल की स्थानीय भाषा को सीख रही है और किरदार में खुद को पूरी तरह से ढालने के लिए वह पिछले दो महीनो से ट्रेनिंग भी लें रही है |
(courtesy-Filmfare)
0 Comment