| Posted on | Science-Technology
Engineer,IBM | Posted on
वीवो का V15 pro मॉडल बाज़ार में लांच होने से पहले ही काफी सारी इंर्फोमेशन लीक हो गयी हैं| आपको बता दे की स्मार्टफोन कंपनी वीवो के स्मार्टफोन Vivo V11 Pro के अपग्रेड वैरिएंट की सभी जानकारी लीक हो चुकी हैं| लीक हुई जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दे की वीवो कंपनी इस फ़ोन में 30 मेगापिक्सेल तक का कैमरा दे सकती हैं|
चीन की वेबसाइट Weibo के अनुसार इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा| इसके साथ ही इस फोन के बैक में आपको एक लंबा कटआउट दिया है, जिसमें मोटराइज्ड कैमरा हो सकता है, और अंदाज़न लीक जानकारी के अनुसार साथ ही वीवो अपने फोन में पॉप अप कैमरा भी दे सकती है|
0 Comment