Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sumil Yadav

| Posted on | Science-Technology


Vivo V15 pro की क्या specifications हैं?


3
0




Engineer,IBM | Posted on


वीवो का V15 pro मॉडल बाज़ार में लांच होने से पहले ही काफी सारी इंर्फोमेशन लीक हो गयी हैं| आपको बता दे की स्मार्टफोन कंपनी वीवो के स्मार्टफोन Vivo V11 Pro के अपग्रेड वैरिएंट की सभी जानकारी लीक हो चुकी हैं| लीक हुई जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दे की वीवो कंपनी इस फ़ोन में 30 मेगापिक्सेल तक का कैमरा दे सकती हैं|


चीन की वेबसाइट Weibo के अनुसार इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा| इसके साथ ही इस फोन के बैक में आपको एक लंबा कटआउट दिया है, जिसमें मोटराइज्ड कैमरा हो सकता है, और अंदाज़न लीक जानकारी के अनुसार साथ ही वीवो अपने फोन में पॉप अप कैमरा भी दे सकती है|

 

Letsdiskuss

 
आपको बताते हैं Vivo V15 pro की specifications के बारें में
 
- Vivo V15 pro में आपको 6.59 इंच का डिस्प्ले और रेजोल्यूशन 2316 x 1080 पिक्सल के साथ मिलेगा|
- इसके साथ ही वीवो गोरिला ग्लास भी दे सकती है|
- Vivo V15 pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 का प्रोसेसर मिलेगा|
- इतना ही नहीं बल्कि इस फोन की 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज हो सकती है, और माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है|
- साथ ही kampanyआपको रियर में 16 मेगापिक्सल का कैमरा और इसके साथ फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है|
- वीवो वी15 प्रो में आपको 4500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है|


1
0