कैंसर की बीमारी के शुरुआत में कौन से लक्षण दिखाई देते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sidhanth Bhatt

| Posted on | science-technology


कैंसर की बीमारी के शुरुआत में कौन से लक्षण दिखाई देते हैं?


10
0




Blogger | Posted on


कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज आज के समय मे मुमकिन है। 

कई ऐसे लोग है जिन्होंने कैंसर जैसी घातक बीमारी को हराया है और जीते है। 

क्रिकेटर युवराज सिंह, मनीष कोइराला , सोनाली बेंद्रे,राकेश रोशन, तहिरा कश्यप, संजय दत्त जैसे नामचीन लोग इस बीमारी को हराकर आगे बढे है। 

 

आखिर क्या है यह कैंसर? और शुरुआत मे कैसे लक्षण से हमे पता चले? 

यह सवाल सभी के जहन मे आता होगा तो आइये आज इस छोटे से लेख से आपको यह जानकारी देने का प्रयास करते है। 

 

Letsdiskuss

 

कैंसर क्या है

 

यह एक ऐसी बीमारी है जिसमे सामान्य कोशिकाओं के अलावा शरीर मे अन्य कोशिकाओं का निर्माण होने लगता है और कोशिकाओं की अधिकता  होने से वह  आपस मे उलझ जाती है और गठान का रूप ले लेती है जिसे ट्युमर कहा जाता है। यह गठान पूरे शरीर के तंत्र को बाधित करता है । और धीरे धीरे यह गठान छोटे से बड़ा रूप लेने लगती हैं जिससे जान का खतरा हो सकता हैं।

 

कैंसर के शुरुआत मे क्या लक्षण होते है - 

 

आम तौर पर किसी भी बीमारी का संकेत शरीर को पहले से होने लगत हैं। कैंसर जैसी बीमारी मे भी ऐसा होता है जैसे खाँसी आते समय या मुँह से खून आना, वजन अचानक कम होना, भूख ना लगना, बुखार, हड्डियो मे दर्द बने रहना , सिर दर्द होना आदि। 

यह लक्षण आम है लेकिन यदि आपको लगता है की आपके शरीर मे कही भी किसी भी प्रकार की गठान हो रही है जो समय के साथ बढ़ रही है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। 

मलत्याग के समय या युरिन पास करते समय उसमे से खून आ रहे है तो यह भी केंसर के संकेत हो सकते है। 

शरीर मे किसी भी तरह का बदलाव या बीमार सा लगने पर डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए। 


4
0

| Posted on


दोस्तों कैंसर के बारे में तो आप जानते ही हैं, क्युकी कैंसर इतनी घातक बीमारी होती है कि इसका कोई इलाज नहीं होता है। कैंसर से ज्यादातर लोगों की मृत्यु हो जाती है। बहुत कम लोग है जो कैंसर के बीमारी से बचते हैं। लेकिन आपको पता हैकि अगर किसी व्यक्ति को कैंसर हो जाता है तो उसके अंदर कौन-कौन से लक्षण उत्पन्न हो जाते हैं, नहीं पता है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किसी व्यक्ति को कैंसर हो जाता है तो उसके अंदर कौन-कौन से लक्षण होते हैं।

 

Letsdiskuss

 

कैंसर के लक्षण- जो व्यक्ति कैंसर की बीमारी का शिकार हो जाता है उसमें निम्नलिखित लक्षण दिखाई देती है -

  1.  बहुत थका हुआ महसूस करना और आराम करने के बाद भी राहत न मिलाना।
  2.  शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ का पड़ जाना और उस गांठ का दिन प्रतिदिन बढ़ते रहना।
  3.  पेशाब करते वक्त मूत्र के साथ खून आना।
  4.  मुंह से खून का आना, इसके अतिरिक्त मुंह में छाले भी पड़ जाते हैं जो कभी ठीक नहीं होते हैं।
  5.  शरीर का  वजन अचानक बढ़ने और घटने लगता है।
  6.  शरीर में लगातार बुखार का बने रहना और सिर दर्द होना।

 चलिए हम आपको बताते हैं कि कैंसर किन कारणों से होता है-

 

अगर कैंसर होने के कारण की बात की जाए तो सबसे आम कारण है खान-पान मतलब अगर आप अपने खान-पान का ध्यान नहीं रखते हैं  तो इससे कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। ज्यादातर कैंसर धूम्रपान व नशीली चीजों का सेवन करने से होता है  धूम्रपान में जैसे सिगरेट और  नशीली चीजों में दारू, गुटका इत्यादि शामिल होते हैं। इसके अतिरिक्त कैंसर प्रकाश से आने वाली UV किरणों के द्वारा भी होता है।

 

 हम आपको कैंसर के बचाव के उपाय बताते हैं-

 

वैसे तो कैंसर के बचाव के उपाय ज्यादा नहीं है लेकिन आप कैंसर से बचना चाहते हैं तो रोजाना गोमूत्र पिए और कैंसर के कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।


3
0

| Posted on


दोस्तों यदि दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारी का नाम लिया जाए तो उस बीमारी का नाम है कैंसर। पहले के समय में कैंसर की बीमारी का इलाज करना मुश्किल हो जाता था। लेकिन आज के समय में ऐसी कोई बीमारी नहीं है जिसका इलाज संभव न हो। दोस्तों यदि कैंसर का इलाज समय रहते हो जाता है तो कैंसर  जैसे खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है। तो चलिए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं कि कैंसर क्या है? और इसके शुरुआती लक्षण क्या होते हैं।

 

Letsdiskuss

 

सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि कैंसर क्या है:- दोस्तों शरीर के किसी भी हिस्से की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से विभाजित होने लगती है तो कैंसर शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में फैलने लगता है। ऐसे में यदि  कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचान लेते हैं तो इस खतरनाक बीमारी से बच सकते हैं।

 

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि कैंसर के लक्षण क्या होते हैं:-

 

दोस्तों शरीर के किसी भी हिस्से की यदि गांठ तेजी से बढ़ रही हो तो वह कैंसर हो सकता है।और यदि शरीर का कोई भी जख्म भर नहीं रहा हैं तो उसमे कैंसर होने की संभावना होती है। यदि ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर के पास तुरंत जाएं। कैंसर होने पर दूसरा लक्षण है यदि किसी व्यक्ति को खांसी आ रही है और उसमें खून आ रहा है तो यह कैंसर होने का संकेत है, इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति का वजन  अचानक से घटता है तो यह भी कैंसर होने का संकेत है।

 

दोस्तों यदि किसी व्यक्ति के आवाज में बदलाव दिखाई देता है तो यह उस व्यक्ति के फेफड़े मे कैंसर होने के लक्षण हो सकते हैं।

यदि किसी व्यक्ति के शरीर में बहुत सारे मस्से हो और इन मस्सों में जब कुछ बदलाव दिखाई दे तो या मस्सों से खून आ रहा हो तो इसे साधारण ना समझे क्योंकि यह कैंसर होने का लक्षण हो सकता है ऐसे में तुरंत चिकित्सक के पास जाएं और अपना इलाज करवायें।


2
0