Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

komal Solanki

Blogger | Posted on | Health-beauty


निमोनिया के क्या लक्षण है?


16
0




| Posted on


निमोनिया होने पर शरीर में कुछ इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं।

निमोनिया होने पर मरीज के शरीर में कुछ इस तरह के लक्षण आते हैं जैसे कि बलगम वाली खांसी, सीने में दर्द, तेज बुखार, सांस तेजी से चलना, सांस लेने में दिक्कत, छींक आना, जी मितला ना, उल्टी आना, यह सभी निमोनिया होने के सबसे प्रमुख लक्षण है निमोनिया बीमारी खासकर 5 साल से कम उम्र के बच्चों को अधिक होती है। जब बच्चे को निमोनिया होती है तो उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है, दूध पीने में भी दिक्कत होती है, और मैं बिल्कुल सुस्त हो जाता है इस प्रकार निमोनिया के ऐसे बहुत से लक्षण हैं।Letsdiskuss


8
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


निमोनिया संक्रमण लोगों को बदलते मौसम के कारण हो जाता है और यह बीमारी छोटे बच्चों में अधिक पाई जाती है। निमोनिया संक्रमण के कुछ लक्षण निम्न प्रकार के होते हैं जैसे - बलगम वाली खांसी, ठण्ड देकर कप कपाती वाली बुखार , सांस लेने में तकलीफ , गहरी सांस लेने पर छाती में दर्द, कमजोरी महसूस होना, भूख ना लगना, उल्टी और चक्कर, आदि होते हैं। इसके अतिरिक्त बुजुर्गों में, मतिभ्रम निमोनिया संक्रमण का लक्षण हो सकता है ।Letsdiskuss


8
0

| Posted on


निमोनिया के प्रमुख लक्षण:

. निमोनिया होने पर फ्लू जैसे लक्षण महसूस होते हैं। यह लक्षण धीरे-धीरे या तेजी से विकसित होते हैं।

. निमोनिया का मुख्य लक्षण खांसी है।

. रोगी कमजोर या थका हुआ महसूस करता है।

. बलगम वाली खांसी से ग्रस्त होना।

. रोगी को बुखार के साथ पसीना और कपकापी भी हो सकते हैं।

. रोगी को सांस लेने में तकलीफ होती है। या फिर वह तेजी से सांस लेने लगता है।

. सीने में दर्द होना।

. बेचैनी महसूस होना।

भूख कम लगना।

आदि निमोनिया के प्रमुख लक्षण हैं।Letsdiskuss


8
0


दोस्तों इस पोस्ट में निमोनिया के लक्षण के बारे में जानेंगे निमोनिया एक गंभीर बीमारी होती है। और इस बीमारी से 1 वर्ष में हजारों बच्चों की मौत होती है। निमोनिया में फेफड़ों में सूजन आने लगती है और फेफड़ों में पानी भर जाता है सही समय पर इसका इलाज ना होने पर या एक गंभीर बीमारी बन जाती है निमोनिया फ्लू के जैसे होता है रोगी को खांसी और थकान महसूस होती है। बुखार आने पर पसीना आना और साथ ही कपकापी आना भी निमोनिया का लक्षण होता है।सीने में दर्द, बेचैनी महसूस होना और कम भूख लगना निमोनिया के लक्षण है।

Letsdiskuss


8
0

Occupation | Posted on


निमोनिया होने पर शरीर मे बहुत से लक्षण दिखाई देने लगते है :-

निमोनिया होने पर मरीज की बॉडी मे बहुत से लक्षण दिखते देते है, जैसे - सांस लेने दिक्क़त, खांसी आना,बुखार आना,भूख कम लगना,अचानक से बीपी कम हो जाना,खाँसने पर खून आने लगना,धड़कन का तेजी से बढ़ना,खासी आने पर कफ काआना,निमोनिया से ग्रसित मरीज थकान,कमज़ोरी सी लगना, उल्टी मतली आना आदि जैसी समस्याए होनी लगती है।Letsdiskuss


8
0