हर भारतीय को कौनसी बाते पता होना चाहिए? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | Posted on | News-Current-Topics


हर भारतीय को कौनसी बाते पता होना चाहिए?


4
0




Sales Executive in ICICI Bank | Posted on


जब आप मैकडॉनल्ड्स, बर्गर किंग या सबवे में चलते हैं तो आपकी मूल भाषा का उपयोग करे, अपनी अंग्रेजी शब्दावली को दिखाने की कोई आवश्यकता नहीं हैदोस्तों, इससे पहले कि आप उसे सौंदर्य / त्वचा के लिए शादी करे इससे अच्छा हैं की आप लड़की को जानने की कोशिश करें |हम भारतीय रंगों में अंधे हैं इसके साथ जियो! नकली क्रीम की कोई भी राशि आपको गोरा नहीं बनाएगी।आपको अपने राष्ट्रगान का सम्मान करने के लिए सरकार से कहने की आवश्यकता नहीं है, आपके देश के लिए भी कुछ समय बचाएं।सामाजिक मुद्दों पर प्रतिक्रिया दें, लेकिन अति प्रतिक्रिया न करें!किशोर, 90% से अधिक स्कोर करने से ज़्यादा ज़िंदगी अच्छी नहीं होती। दोस्तों, सम्मान करे महिलाओं को! इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या वह एक प्यारी लड़की है जो सड़क पर चलती है या आपकी मां / पत्नी / बहन लड़कियों | एक नारीवादी और एक स्त्रीजाति होने के बीच अंतर को समझें!

Letsdiskuss Source;- google

और पढ़े- भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार क्या है?


3
0

Occupation | Posted on


हर एक भारतीय क़ो पता होना चाहिए कि भारत मे आय दिन चीन, पाकिस्तान की कंपनी आकर एडवरटाइजिंग करती है वो सब अफवाह है, दर असल मे ऐसी कंपनी भारत मे आकर लोगो क़ो बेकूफ़ बनाती है। कुछ कंपनी मे कुछ इस तरह के एडवरटाइजिंग निकाले जाते है कि आप 1लाख लगाते तो उसका डबल कंपनी आपको दो लाख देती है, लेकिन ये सब भारतीय लोगो से पैसे लूटने के तरीके है।

Letsdiskuss


2
0

| Posted on


आइए जानते हैं कि हम भारतीयों को किन बातों के बारे में पता होना चाहिए ताकि आगे चलकर हमें कोई नुकसान न उठाना पड़े जैसा की आप सभी जानते हैं कि आए दिन भारत में कोई ना कोई नए-नए कांड होते रहते हैं ऐसे में आपको सतर्क रहना चाहिए तो चलिए जानती है कि हम भारतीयों को किन-किन बातों से सतर्क रहना चाहिए जैसा देखा गया है कि आए दिन चीन और पाकिस्तान के लोग नई नई कंपनियां स्थापित करते हैं तथा उनका प्रचार करते हैं और हमें मूर्ख बना कर चले जाते है कि आप हमें ₹50000 दीजिए तो हम आपको ₹100000 देंगे इसलिए आपको इन सब चीजों से सतर्क रहना है।

Letsdiskuss


2
0