नयी कार लेते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

राहुल श्रीवास्तव

Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | Posted on | others


नयी कार लेते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए?


6
1




amankumarlot@gmail.com | Posted on


नई कार लेने से पहले आपको उस कार की टेस्ट ड्राइव लेनी चाहिए जिसे आप खरीदना चाहते है।और इस बात का जरूर ध्यान रखे की डीलर ने कार के जो फीचर्स आपको बातये है वो उस कार में है या नहीं कार को खरीदने से पहले सेल्समैन से कार के मॉडल और सरे फीचर्स के बारे में अचे से जानकारी ले ले करें।कार के साथ सेल्समैन कुछ एक्स्ट्रा सामान लेने को बोले तो मत ले क्योकि शोरूम में इन पार्ट्स की कीमत ज्यादा होती है

अगर आप किसी लोकप्रिय ब्रैंड की लोकप्रिय कार खरीद लेने की सोच रहे है तो आपको एक्सटेंडेड वारंटी लेने की जरुरत नहीं होगी|कार लेते समय उसकी डाउन पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करे। कार लेने के बाद कार के सभी कागजात साथ रख कर ही ड्राइव करनी चाहिए|


9
0

| Posted on


जब भी आप नई कार खरीदने जाते हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए जो कि नीचे हम आपको बताने जा रहे हैं।

नई कार खरीदते समय बजट को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि आपके पास जितना बजट हो आप उसी हिसाब से कार खरीदे तो ज्यादा अच्छा होगा।

जब भी आप शोरूम में नई कार खरीदने जाएं तो सेल्समैन से कार के बारे में पूरी जानकारी ले ले। कार के सभी फीचर्स और इंजन के बारे में पूछें। और जब आपको सब सही लगे तो आप कार खरीद सकते हैं ।

कार खरीदते समय माइलेज के बारे में अवश्य पता कर ले।

Letsdiskuss


3
0

| Posted on


नयी कार लेते समय कुछ विशेष बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि ज़ब आप नयी कार खरीदते है तो इस बात का ध्यान दे कि कार मे वारंटी कब तक है ज़ब तक वारंटी होंगी तब तक आप फ्री मे कार की सर्विस करवा सकते है।

इसके अलावा नयी कार खरीदते समय इस बात का भी खास ख्याल रखे कि कार की ब्रेक सही है कितने किलोमीटर तक कार चल सकती है, खरीदने से पहले ही कार क़ो चला कर चेक कर ले।Letsdiskuss


3
0

| Posted on



दोस्तों आज के समय में सब लोगों के पास कार होती है यदि आपके पास कार नहीं है और आप नयी कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि नयी कार लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले आपको कर लेते समय कर की कीमत पर ध्यान देना चाहिए आपको अपने बजट के हिसाब से ही कर लेना चाहिए। और दूसरी बात सेफ्टी काफी ध्यान देना चाहिए। कि जिससे आप ड्राइव करें तो इस स्टेरिंग में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। नई कर लेते समय आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी साथ ले जाने चाहिए।

Letsdiskuss


3
0