Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

System Analyst (Wipro) | Posted on | Health-beauty


क्वारंटीन में कोरोना से घबराहट और अकेलेपन का डर दूर करने के Tips क्या है ?


3
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | Posted on


डर के आगे जीत है यह शब्द तो आपने सुना ही होगा. मगर कोरोनावायरस के बढते प्रकोप ने इस वाक्य को बिल्कुल गलत साबित कर दिया है. वायरस के डर ने आज पूरी दुनिया को अपने अपने घरों में रहने को मजबूर कर दिया है. ऐसा भी कहा जा सकता है कि डर का दूसरा नाम कोरोनावायरस..हम चाह कर भी घर से बाहर नहीं जा सकते हैं क्योंकि जान है तो यह जहान है.
घर में बैठे-बैठे इन दिनों में अकेलेपन को दूर करने के लिए और अपनी घबराहट को दूर करने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान देना जरूरी है. कुछ टिप्स अपनाकर आप अपने तनाव को कम कर सकते हैं.
1. अगर क्रोना वायरस के डर से बचना है और मन में किसी भी तरह से घबराहट ना पैदा हो इसके लिए आपको सबसे पहला जो काम करना है.न्यूज़ चैनल देखना छोड़ना होगा. मीडिया के विशेषज्ञों का कहना है कि आज देश में जितना डर वायरस ने पैदा नहीं किया है उससे ज्यादा डर मीडिया ने पैदा किया है. ऐसा लगता है जैसे वायरस का एजेंट बनकर मीडिया वायरस के डर का प्रचार प्रसार कर रही है. शायद इसी वजह से तुर्कमेनिस्तान में कोरोनावायरस का नाम लेने पर पाबंदी लगा दी गई है वहा कि मीडिया भी कोरोनावायरस का नाम नहीं ले सकती है. क्या कदम सरकार ने इस वजह से उठाया था ताकि लोगों के मन में डर ना पैदा हो.
2. मन को बिल्कुल भी अकेला मत छोड़ो ताकि मन कोरोना वायरस के बारे में बिल्कुल भी मत सोचे.इसके लिए आप हो सके तो किताबे जरूर पढ़ें, क्योंकि किताबें पढ़कर आप वायरस के बारे में सोचना जितना कम करेंगे उतना ही ध्यान वायरस की और नही जाएगा.
3.डर को दूर करने के लिए आप मेडिटेशन भी कर सकते हैं मेडिटेशन एक अच्छा विकल्प साबित होगा मेडिटेशन करने से मन को शांति मिलती है और जब मन को शांति मिलेगी तो डर अपने आप ही भाग जाएगा इसलिए मेडिटेशन डर को दूर करने के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है.
4.वीडियो गेम खेल कर वायरस से अकेलेपन को दूर किया जा सकता है. एक रिसर्च में पाया गया है कि गेम खेलने से तनाव कम होता है. क्योंकि गेम खेलते हुए सारा ध्यान गेम पर ही केंद्रित होता है और ध्यान इधर-उधर नहीं भटकता. इन दिनों पब्जी खेलने वालों की तादाद बड़ी संख्या में देखने को मिल सकती हैं गेम खेलने से आपका अकेलापन भी दूर हो जाता है.
5. अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं राशन लेने या सब्जी लेने, तो जरूरी है कि आप निकलते वक्त मास्क और सैनिटाइजर जरूर इस्तेमाल करें और सामान खरीदते वक्त दूरी का भी ख्याल रखें. घर वापस आने के बाद अपने हाथों को साबुन से धोना बिल्कुल भी ना भूलें.
बताई हुई बातों पर अगर आप पहली बात पर ज्यादा गौर करेंगे तो आपको क्रोना वायरस से घबराहट दूर करने में ज्यादा आसानी होगी.

Letsdiskuss

और पढ़े- कोविड इन्शुरन्स कौन सा अच्छा है?


1
0

Occupation | Posted on


क्वारंटीन में कोरोना से घबराहट और अकेलेपन का डर दूर करने के कुछ टिप्स बातएंगे -

•यदि आप क्वारंटीन मे है तो कोरोना से घबराहट और अकेलेपन का डर दूर करने के लिए आपने आपको काम मे व्यस्त रखे जैसे कि क्वारंटीन मे पेंटिंग करके आपने आपको व्यस्त रख सकते है।

•क्वारंटीन मे कोरोना से घबराहट और अकेलेपन का डर दूर करने के लिए आप सोशल मिडिया मे लोगो से चैटिंग करके अकेलापन दूर कर सकते है।Letsdiskuss




और पढ़े- कोरोना से आपको जीवन जीने की क्या सीख मिली ?


1
0

| Posted on


क्वारंटीइन में कोरोना सी घबराहट और अकेलेपन का डर दूर करने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिनका पालन करके आपको बिल्कुल भी डर नहीं लगेगा।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोरोना के चलते लोग घर के अंदर कैद हो गए हैं और यदि हम कोरोनावायरस को हरा सकते हैं तो घर पर रहकर ही इसलिए खुद को अकेलापन महसूस ना होने दे इसके लिए आप अपने साथ हमेशा मोबाइल फोन लिए रहें जिससे आपका टाइम पास होता रहेगा, आप घर पर रहकर व्ययाम करते रहें जिसे आपका टाइम पास हो जाएगा और आप स्वस्थ भी रहेंगे।

Letsdiskuss


1
0

| Posted on


दोस्तों आप आप करन टाइम में करोना से घबराहट और अकेलेपन से डर रहे हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको डर को दूर करने के लिए कोई टिप्स बताएंगे यदि आप घर में अकेले हैं और आपको अकेलापन महसूस हो रहा है तो अकेलेपन को दूर करने के लिए आप खुद को व्यस्त रखें खुद को व्यस्त रखने के लिए आप मोबाइल चला सकते हैं गेम्स खेल सकते हैं और खुद को एक्टिव रखने के लिए आप योगा भी कर सकते हैं योगा करने से आपका शरीर तंदुरुस्त रहेगा और योगा करने से मन तरोताजा भी रहता है।
Letsdiskuss


1
0

| Posted on


क्वारंटीन में कोरोना से घबराहट और अकेलेपन का डर दूर करने के कुछ टिप्स बताएंगे -

•क्वारंटीन में कोरोना से घबराहट और अकेलेपन का डर दूर करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके रील्स बनाने से आपका मनोरंजन भी हो जाएगा और आपका डर भी दूर हो जाएगा।

•क्वारंटीन में कोरोना से घबराहट और अकेलेपन का डर दूर करने के लिए आप मोबाइल मे आपने दोस्तों, रिश्तेदारों से बात करके अकेलापन दूर कर सकते है।
Letsdiskuss



0
0