Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Science-Technology


ऐसी कौन सी ट्रिक्स है जिससे हमारा स्मार्टफोन फ़ास्ट हो जाये?


4
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | Posted on


एक समय होता है जब इंसान जवान होता है उस समय वह हर काम करने में सक्षम होता है.मगर बुढ़ापा आता है तो वह हर काम करने में सक्षम नहीं होता और वह पहले की तरह स्वास्थ्य नहीं रहता.इसी तरह हमारा स्मार्टफोन जब नया होता है तब वह बहुत ही बखूबी रूप से काम करता है. जैसे-जैसे समय बीतता है फोन भी धीरे-धीरे कार्य करने लगता है और उसकी स्पीड स्लो हो जाती है यह समस्या हर किसी स्मार्टफोन यूजर को आती है कुछ ट्रिक्स है जो मोबाइल की स्पीड को कुछ हद तक सही किया जा सकता हैं.


मोबाइल को बेहतर ढंग से चलाने के लिए सबसे पहले तो उन्हीं एप्लीकेशंस को रखें जो एप्लीकेशन आपके काम की हो. ज्यादातर एप्लीकेशंस फोन को हैंग करने लगती है जिस वजह से फोन ठीक रूप से काम नहीं करता है इसलिए कोशिश करो उन्हें एप्स को रखो जो आपके काम की हो और जिस ऐप को आप कम इस्तेमाल करते हैं उसे डिलीट कर दे तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

फोन के स्लो होने के बाद सबसे पहले अपने फोन से कैश मैमोरी को डिलीट करें फोन में ब्राउजर, एप्लिकेशन और गेम सहित किसी भी फीचर का उपयोग करने के दौरान अनुपयोगी डाटा कैश मैमोरी में स्टोर हो जाता है. यह डाटा जितना अधिक होता है फोन उतना ही अधिक स्लो होता जाता है और ऐसे में आप कैश मैमोरी को डीलीट कर फोन के स्लो होने वाली समस्या से निजात पा सकते हैं.

फोन का स्लो होने का एक महत्वपूर्ण कारण फोन का पुराना सॉफ्टवेयर भी हो सकता है.कंपनियां फोन के स्लो होनी की समस्या के समाधान के लिए अपडेट देती हैं. इसके लिए आपके फोन में नोटिफिकेशन भी आते रहते हैं. इन नोटिफिकेशंस पर नजर रखें.

फोन की मेमोरी और एसडी मेमोरी को जितना हो सके उतना ही कम भरने दे.दोनों मेमोरी को फुल मत होने दें. इंटरनल और एसडी कार्ड मेमोरी दोनों में स्पेस हमेशा रहने दे इससे फोन ठीक रूप से कार्य करता है.

अगर सभी ट्रिक्स आजमाने के बाद भी आपका फोन तब भी उचित रूप से काम ना करे तो फोन को एक बार रिसेट कर दीजिए रिसेट करने के बाद फोन पहले के मुताबिक कुछ सुधार हो जाएगा.
Letsdiskuss


2
0

Occupation | Posted on



मै आपको कुछ ऐसी ट्रिप्स बताऊगी जिससे आपका स्मार्टफोन फ़ास्ट हो जाएगा यदि आपका फोन स्लो चलता है तो स्मार्टफोन में मौजूद फालतू ऐप्स को डिलीट करके स्मार्टफोन क़ो फास्ट किया जा सकता है। कई बार यूजर आपने स्मार्टफोन मे ऐसे ऐप्स को इंस्टॉल करके रखते हैं जिनको वह इस्तेमाल भी नहीं करते है। ये एप्प्स लगातार इंटरनेट से कनेक्ट रहते है, बैकग्राउंड में रन होने के कारण स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग को स्लो कर देते हैं, ऐसे में बेहतर होगा कि आप उन ऐप्स को स्मार्टफोन से डिलीट कर दें क्योंकि आप फालतू एप्प्स का उपयोग महीने में एक बार भी नहीं करते है।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


आज मैं आपको ऐसे ट्रिक के बारे में बताऊंगी जिसके द्वारा आप अपने स्मार्टफोन को फास्ट कर सकते हैं. इसके लिए सबसे जरूरी बात जानना यह है कि आपकी अपनी फोन में केवल उन्हें एप्लीकेशन को डाउनलोड करके रखना है जो आप के इस्तेमाल में आ रही हो इसके अलावा जिनका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं उन सभी एप्लीकेशन को अनइनस्टॉल कर दें क्योंकि फोन में अधिक ऐप्स रखने से फोन हैंग करने लगता है और यदि आप अपने फोन में बेफिजूल के एप्स नहीं रखेंगे तो आपका फोन बिल्कुल फास्ट चलेगा।

क्योंकि फालतू एप्प रखने से कोई फायदा नहीं मिलता है बल्कि इससे आपका नुकसान ही होगा।

Letsdiskuss


1
0