Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rajni Patel

| Posted on | Health-beauty


हेयर लॉस कितने प्रकार के होते हैं?


20
0




| Posted on


अक्सर देखा जाता है कि हेयर लॉस की समस्या महिला एवं पुरुष दोनों को ही होती है व्यक्ति के खान-पान के कारण भी हेयर लॉस की समस्या बढ़ जाती है क्योंकि व्यक्ति ज्यादातर अपने खानपान में ज्यादा ध्यान नहीं देता जिसके कारण हमारे बाल तेजी से टूटने लगते हैं और लोग गंजेपन का शिकार हो जाते हैं
अक्सर लोग लंबी बीमारी या संक्रमण जैसे शारीरिक तनाव के कारण बाल झड़ने लगते हैं ज्यादातर हार्मोन के बदलाव के कारण होता है जो कि हमारे बाल काफी टूटने लगते हैं और गंजापन दिखाई देने लगता है!

हेयर लॉस के प्रकार -
ऐनाजेन एफ्लवियम
टेलोजन एफ्लवियम

Letsdiskuss


10
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


* आज के समय में चाहे पुरुष हो या फिर महिलाएं उनके बालों में हेयर लॉस काफी होते हैं! जिसकी वजह से लोग गंजेपन का शिकार हो जाते हैं! अधिकतर हेयर लॉस की प्रॉब्लम हमारे खानपान और सर की रूखी त्वचा के कारण होता है ! जो दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जाती है । इसीलिए हमें अपने बालो का अधिक ध्यान रखना चाहिए!

* हेयर लॉस के प्रकार-

(2) टेलोजन एफ्लवियम

(3) ऐनाजेन एफ्लवियमLetsdiskuss


10
0

| Posted on


आजकल महिलाओं और पुरुषों में हेयर लॉस की समस्या बहुत अधिक बढ़ती जा रही है पहले हेयर लॉस की समस्या बड़ी उम्र के लोगों में देखने को मिलती थी लेकिन अब लड़का और लड़की दोनों में यह समस्या काफी दिखाई देती है हेयर लॉस एक ऐसी समस्या होती है जिसके कारण बाल तेजी से झड़ते हैं और दोबारा नहीं उगते हैं इसके कारण आप गंजेपन का शिकार भी हो सकते हैं। बालों के झड़ने के कारण 40 से भी अधिक हो सकते हैं।

( 1)हेयर लॉस के प्रकार

एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया

पुरुष पैटर्न बालों का झड़ना

महिला पैटर्न बालों का झड़ना

(2) टेलोजन एफ्लवियम

(3) ऐनाजेन एफ्लवियम Letsdiskuss


10
0

| Posted on


असर देखा जा रहा है कि अब हेयर लॉस की समस्या महिला एवं पुरुष दोनों में ही काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है क्योंकि इसका मुख्य कारण है उनके खानपान के कारण हेयर लॉस की समस्या होती जा रही है क्योंकि व्यक्ति ज्यादातर अपने खान-पान में ध्यान नहीं देता और बाहरी चीज खाना ज्यादा पसंद करता है जिसके कारण हमारे बाल तेजी से झड़ते जा रहे हैं और दुबारा ही निकलते नहीं है और सिर गंजेपन की तरह दिखने लगता है.।

और अक्सर लंबी बीमारी गंभीर संक्रमण जैसे बड़े शारीरिक तनाव में 2 या 3 महीने के बाद बालों का झड़ना एक समान प्रक्रिया हो जाती है यह ज्यादातर हार्मोन के बदलाव के कारण भी होता है हमारे बाल काफी ज्यादा टूटने लगते हैं जिससे गंजापन दिखाई देने लगता है.।

हेयर लॉस मुक्ता दो प्रकार के होते हैं।

1.ऐनाजेन एफ्लवियम

2.टेलोजन एफ्लवियमLetsdiskuss


10
0

| Posted on


आजकल हम देखते हैं कि बच्चे हो या जवान हेयर लॉस की समस्या इतनी अधिक बढ़ती जा रही है कि जिसके कारण कुछ लोगों के बाल वापस आ जाते हैं और कुछ लोग गंजेपन का शिकार हो जाते हैं। बाल झड़ने के कारण 40 से भी अधिक हो सकते हैं कई लोग इस समस्या से बचने के लिए कई सारे महंगे प्रोडक्ट्स भी खरीदते हैं लेकिन इसके इस्तेमाल से हेयर लॉस की समस्या कम नहीं होती है इसलिए बालों के झड़ने की समस्या का प्रॉपर्टी ट्रीटमेंट करवाना चाहिए।

हेयर लॉस के प्रकार

एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया

टेलोजन एफ्लवियमLetsdiskuss


10
0