वकील कितने प्रकार के होते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on | Education


वकील कितने प्रकार के होते हैं?


6
0




Occupation | Posted on



यदि आप वकील बनना चाहते है, तो आप किसी भी स्ट्रीम चाहे साइंस, कॉमर्स, आर्ट, बायोलॉजी आदि किसी भी सब्जेक्ट से आप 12वीं पास किये है, तो आप आगे वकालत की पढ़ाई कर सकते है। यदि आप 12वीं पास करने बाद वकील बनने के लिए एलएलबी की पढ़ाई करते है, तो एलएलबी का कोर्स 5साल का होता है, वही आप ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी का कोर्स करतेहै, तो 2साल मे ही वकील की पढ़ाई कम्पलीट हो जाती है।

वकील कितने प्रकार के होते है -

•सरकारी वकील
•प्राइवेट वकील
•वरिष्ठ वकील
•फैमिली वकील
•जूनियर वकील
•सीनियर वकील
•सुप्रीम कोर्ट का वकील
•लोवर जिला तथा हाई कोर्ट का वकीलLetsdiskuss

और पढ़े- तलाक को हिंदी में क्या कहते है?


3
0

| Posted on


आज यहां पर पूछा गया है कि आखिर वकील कितने प्रकार के होते हैं तो चलिए मैं आपको पूरी जानकारी देती हूं कि वकील कितने प्रकार के होते हैं।

वकील के प्रकार

सरकारी वकील, प्राइवेट वकील, जूनियर वकील, सीनियर वकील, वरिष्ठ वकील, लोअर वकील, जिला वकील, हाई और सुप्रीम कोर्ट का वकील। इस तरह हमने आपको बता दिया कि यह सब वकीलों के प्रकार होते हैं। अब आपको बताते हैं कि यदि आप वकील बनना चाहते हैं तो कोई सा भी सब्जेक्ट लेकर जैसे कि बायो, आर्ट, कॉमर्स आदि सब्जेक्ट लेकर आप वकील बन सकते हैं। और इसके बाद आपको 5 साल के लिए एलएलबी का कोर्स करना पड़ेगा। तब जाकर आप वकील बन सकते हैं।Letsdiskuss


3
0

| Posted on


दोस्तों यदि आपका बचपन से सपना बड़े होकर वकील बनने का है तो 12वीं के बाद वकील की पढ़ाई कर सकते हैं यदि आप ग्रेजुएशन कंप्लीट करके वकालत की पढ़ाई करेंगे तो उसके लिए आपको 3 साल और लगेंगे और यदि आप सीधे वकालत की पढ़ाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 5 साल लगेंगे आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि वकील कितने प्रकार के होते

हैं -

• सुप्रीम कोर्ट का वकील।
• हाई कोर्ट का वकील।
• सरकारी वकील।
• प्राइवेट वकील।
• सीनियर वकील।
• जूनियर वकील।

• वरिष्ठ वकील।

• लोअर वकील।

Letsdiskuss


2
0

Picture of the author