अनहेल्थी फ़ूड कोनसा है जो लोग डेली खाते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

गीता पांडेय

head cook ( seven seas ) | Posted on | Health-beauty


अनहेल्थी फ़ूड कोनसा है जो लोग डेली खाते हैं?


0
0




Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | Posted on


Letsdiskussचावल, जो अधिक मात्रा में खाया जाता हैं तो वजन बढ़ने लगता है और यहां तक ​​कि ब्लड कोशिकाएं को भी जमा देता है चावल एक ऐसा भोजन है जिसमे कार्बोहाइड्रेट अधिक पाया जाता हैं बहुत अधिक कार्बोहाइड्रेट वजन को बढ़ता हैं और पचय को कम करता है। घी या मक्खन और मिलाने से कैलोरी दो गुना बढ़ जाती हैं इसलिए चावल को अधिक मात्रा में नहीं खाना चाहिए.Image result for maidaमैदा- जो कि गेहू के आटे का दूसरा रूप है और बहुत ही हानिकारक हैं इससे मधुमेह जैसी गंभीर बीमारियों का भी कारण हो सकता है। इसलिए वाइट रोटी, पराठे, यहां तक ​​कि मोमोस भी स्वस्थ नहीं हैं। सफेद गेहूं के आटे से बने पिज्जा, समोसे आदि को छोड़ दें।Image result for sugarशुगर- किसी भी रूप में चीनी केवल कैलोरी के रूप में जाना जाता है, शुगर में कोई पोषक तत्व नहीं होता, कोई आवश्यक वसा या विटामिन नहीं होता है और केवल ऊर्जा होती है इसलिए, यदि आप कैलोरी अधिक खाते हैं, तो यह आपके दांत, आपके लीवर के लिए बहुत ही हानिकारक हैं और मधुमेह रोग हो सकता हैं, यहां तक ​​कि कैंसर भी पैदा कर सकता है।


1
0

Occupation | Posted on


आज कल के बच्चे ज्यादातर अनहेल्थी फ्रूड खाना बहुत पसंद करते है यदि उनको घर का बना हुआ सिम्पल और हेल्दी फ्रूड खाने को देंगे तो वह मना कर देते है। जैसे कि पिज़्ज़ा, बर्गर, पास्ता, चाउमीन, मोमास, समोसा आदि चीजों का सेवन करने से हेल्थ सही नही रहती है। इसके अलावा यदि आप अनहेल्थी फ्रूडस मे जलेबी, मिठाई, बर्फी, रस मलाई, गुलाब जल इस मे अधिक शुगर होने पर हेल्थ के लिए अनहेल्थी होते है जो सेहत के लिए बहुत ही अनहेल्थी होते है।Letsdiskuss


0
0

| Posted on


क्या आप जानते हैं कि आप जो रोजाना अनहेल्दी फूड खाते हैं वह आपकी सेहत के लिए कितना हानिकारक होता है। जैसे कि आजकल के बच्चे ज्यादातर ब्रेकफास्ट में मैगी, पास्ता, चाउमीन, मोमोज आदि खाना पसंद करते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि इन सब चीजों को खाने से हमारी तबीयत खराब हो सकती है। जैसे कि आप ज्यादा मात्रा में चावल का सेवन करेंगे तो यह आपके सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि चावल में अधिक मात्रा में फैट पाया जाता है। जो आपके शरीर में चर्बी को बढ़ाता है और आपको मोटा कर देता। इसलिए हमें कम मात्रा में चावल का सेवन करना चाहिए।Letsdiskuss


0
0