विन्डोज़ 10 के लिए नया 'माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ऐप' लांच हुआ है | Microsoft ने Windows 10 के लिए office ऐप तैयार किया है | यह नया ऑफिस ऐप Microsoft Store पर आसानी से उपलब्ध होगा जिसको users फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं |
यह नया ऑफिस ऐप Microsoft store में पुराने "My Office" एप्लीकेशन के बदले आया है | इस एप्लीकेशन में जितनी भी office files हैं वो जल्दी ओपन होती हैं और साथ ही इसको ओपन करने के शार्ट कर्ट भी दिए गए हैं | इस एप्लीकेशन में फीडबैक भेजने के लिए office 364 ऐप को इंस्टॉल की लिंक दी है |
आठ साल पहले Microsoft ने Word, Excel, PowerPoint, और OneNote एक ऑनलाइन एप्लीकेशन तैयार की थी वो एक web app थी | Microsoft ने अब इस इस ऐप्स को यूज़र्स को उपलब्ध करने का फैसला किया है जिन्हे इस ऑफिस की जरूरत है |
ख़ास बातें :-
- इस office app को माइक्रो सॉफ्ट ने ख़ास तौर से Windows 10 के लिए लॉन्च किया है |
- यह आसानी से माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर उपलब्ध है |
- बहुत जल्द ही यह पूरी तरह से Windows 10 का हिस्सा होगा |
(Courtesy : PCWorld )