Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Avinash Malik

| Posted on | news-current-topics


बच्चों से बड़े क्या सीख सकते हैं?


2
0




Occupation | Posted on


वैसे तो हमने अक्सर सुना है कि बड़ो से बच्चे बहुत कुछ सीखते है, लेकिन यहाँ पर बच्चो से बड़े भी बहुत कुछ सीख सकते है। जैसे कि बच्चे अपने खेल -कूद मे व्यस्त रहते है, उनको किसी तरह की कोई बात अपने दिमाग़ मे नहीं रखते कोई कुछ बच्चो बोल देता है तो वह उन बातो को भूलकर मोबाइल, लैपटॉप चलाने मे व्यस्त हो जाते है, हमें बच्चो की इन आदतों से बड़ो को यह सीख मिलती है कि बड़े लोग कोई बात लेकर टेंनशन मे बैठ जाते है कोई कुछ उनको बोल देता है तो उसी बात लेकर सोचते रहते है लेकिन बड़ो को बच्चो की तरह सब कुछ भूलकर अपने जीवन मे मस्त हो जाना चाहिए, बच्चे से बड़ो को यह सीख मिलती है कि जिंदगी हमें बेफिक्रर होकर जीना चाहिए।

Letsdiskuss


1
0

| Posted on


वैसे तो बड़े ही बच्चों को सब कुछ सिखाते हैं लेकिन कुछ ऐसी बातें होती हैं जिसे बड़े बच्चों से सीख सकते हैं। जैसे बड़े बच्चों को खेलने के लिए व्यायाम करने के लिए बोलते हैं कि बच्चों को खेलना चाहिए व्यायाम करना चाहिए और बड़े खुद नहीं करते तो बड़ों को भी टाइम टाइम पर फुटबॉल, क्रिकेट बच्चों के साथ खेलना चाहिए। बड़े बच्चों को अच्छी आदतें सिखाते हैं किस से कैसे बात करना चाहिए लेकिन खुद नहीं करते तो बच्चों से उन्हें सीख लेनी चाहिए। और जैसे बच्चे टेंशन फ्री रहते हैं। वैसे ही बड़ों को टेंशन फ्री रहना चाहिए।Letsdiskuss


1
0