Teacher | Posted on | Health-beauty
Lifestyle Expert | Posted on
कई दफा होता है कि किसी कारणवश हमारी नींद पूरी नहीं हो पाती है। नतीजा, थकान जो जाने का नाम ही नहीं लेता। हम लाख कोशिश कर लेते हैं लेकिन हम राहत महसूस नहीं कर पाते, ऊर्जा हमारे अंदर रहती नहीं आैर चिड़चिड़ापन आ जाता है, सो अलग। क्यों न हम आज ही अपने अंदर की इस समस्या को भगाने पर काम करना शुरू कर देते हैं। यह इतना मुश्किल भी नहीं है।
0 Comment
Occupation | Posted on
नीद पूरी ना होने पर थकान सी महसूस होने पर आप एक ही जगह ना बैठे वरना आलस आएगी और थकान महसूस होंगी, जिसके कारण आपका मन किसी भी काम मे नहीं लगेगा आपको सिर्फ थकावाट ही लगेगी। इसलिए आप एक जगह ना बैठे इधर -उधर घूमते रहे, ज्यादा हो तो आप ज्यादा से ज्यादा पानी पिए जिससे आपको थकान नहीं लगेगी आपको अच्छा महसूस होगा। इसके अलावा नीद पूरी नहीं होती है तो आपकी बॉडी मे पैन और थकान जैसे लगता है तो आप कॉफी, चाय पिए जिससे आपको थकान नही लगेगी।
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
नींद पूरी ना होने पर शरीर को थकान महसूस ना हो इसके लिए आपको जूस का सेवन करना चाहिए। जिससे आपके शरीर को एनर्जी मिल सके और आपको आलस ना लगे। एक जगह बैठ कर काफी देर तक काम नहीं करना चाहिए। और नींद को दूर करने के लिए अधिक से अधिक पानी को पीना चाहिए। शरीर से थकान को दूर करने के लिए रोजाना एक्सरसाइज भी करना चाहिए। नींद पूरी ना हो तो मोबाइल का अधिक उपयोग नहीं करना चाहिए।
0 Comment
| Posted on
आपने देखा होगा कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो रात के समय काम पर जाते हैं जिस वजह से उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती है और उन्हें थकान महसूस होने लगती है ऐसे में हम आपको बताएंगे कि यदि आपकी नींद पूरी ना हो तो थकान महसूस ना हो इसके लिए आप क्या कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको रोजाना एक्सरसाइज करना होगा, इसके बाद आपको अपनी डाइट में जूस को शामिल करना होगा क्योंकि जूस पीने से आपके शरीर को एनर्जी मिलेगी जिससे आपको थकान महसूस नहीं होगा। इसके अलावा आपको अधिक से अधिक पानी का सेवन करना होगा। ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो।
0 Comment
| Posted on
कुछ लोगो की रात मे नींद पूरी नहीं होती और ज़ब वह ऑफिस जाते है तो थकान महसूस करते है तो ऐसे मे उन्हें थकान महसूस न हो इसके लिए उन्हे चाय, कॉफ़ी पिना चाहिए जिससे उन्हें ज्यादा थकान महसूस नहीं होंगी, चाय, कॉफ़ी पीने से खुद क़ो ताज़ा और फ्रेश महसूस करेंगे।
इसके अलावा नींद पूरी न होने के वजह से थकान महसूस होने पर आप एक ही जगह न बैठे, यहाँ -वहां टहलते रहने से थकान महसूस नहीं होंगी।
0 Comment