बालों में किस कारण से डैंड्रफ आ जाता है - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Aanchal Singh

Aanchal Singh

| Posted on | Health-beauty


बालों में किस कारण से डैंड्रफ आ जाता है


8
0




preeti  patel

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


* हमारे सर में रूसी का कारण होता है हमारे सर का रूखापन होना,जैसे - शुष्क त्वचा, अच्छे से सफाई ना होना , शैंपू का अधिक उपयोग करना, सोरायसिस, एक्जिमा, बालों की अच्छे से देखभाल ना होना, बालों में बहुत अधिक तेल लगाना जिसके कारण तेल सर में जम जाता है और रुसी का कारण बन जाता है ! सर्दियों में ज्यादातर हमारे सर में डैंड्रफ होता है !क्योंकि, हम सर्दियों में गर्म पानी से नहाते हैं इसके कारण हमारी त्वचा रूखी हो जाती हैं और बालो मे डैंड्रफ होने लगता है !Letsdiskuss


5
0

| Posted on


बालों में डैंड्रफ के बहुत से कारण होते हैं -

लोगों का मानना है कि बालों में तेल ना लगाने के कारण डैंड्रफ आता है लेकिन ऐसा नहीं है बालों में जितना तेल लगाएंगे उतना ही अधिक हमारे बालों में डैंड्रफ आता है!

बहुत से लोग डैंड्रफ से परेशान होकर अनेक डैंड्रफ वाले शैंपू का इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण डैंड्रफ कम होने के बजाय और भी अधिक बढ़ने लगता है!

सही खान-पान ना करने की वजह से बाल चिपकने लगते हैं और बालों में मैल जम जाता है जिसके कारण बालों में रूसी की समस्या हो जाती हैं!

Letsdiskuss


5
0

Occupation | Posted on


बालो मे डैंड्रफ बहुत से कारणों से हो जाते है -

•बहुत से लोगो का मानना यह है कि बालो मे तेल ना लगाने के कारण डैंड्रफ हो जाता है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, बालो मे जितना तेल लगाएंगे उतना ही अधिक डैड्रफ बढ़ता है।

•बहुत से लोग बालो मे डैंड्रफ को कम करने के लिए डैंड्रफ वाले शैम्पुओ का इस्तेमाल करते है जिसके कारण डैंड्रफ कम होने के बजाय और अधिक बढ़ने लगता है।

•बालो की साफ सफाई ना होने के कारण बालो मे डैंड्रफ,धूल जम जाता है।

Letsdiskuss


5
0

| Posted on


आज हम आपको बताते हैं कि बालों में डैंड्रफ किस कारण से आते हैं बालों में डैंड्रफ आने के बहुत से कारण हो सकते हैं।

यदि आप अपने बालों में ज्यादा हॉट शैंपू का प्रयोग करते हैं तो बालों में रूसी की समस्या होने का कारण बनता है।

यदि आप अपने बालों की सफाई अच्छी तरीके से नहीं करते हैं तो सफाई ना होने के कारण भी बालों में रूसी की समस्या हो जाती है।

यदि आप सही खानपान नहीं करते हैं तो बाल चिपचिपे हो जाते हैं और बालों में मैल जम जाता है जिसके कारण बालों में रूसी की समस्या हो जाती है।Letsdiskuss


5
0

| Posted on


बालों में डैंड्रफ कई कारणों से हो सकता है :-

बालों की सफाई ना होने के कारण डैंड्रफ,धूल जम जाता है। सर्दियों में गर्म पानी से नहाने से हमारी त्वचा रूखी हो जाती है जिसके कारण डैंड्रफ उत्पन्न होता है। बहुत से लोगों का मानना है कि बालों में तेल ना लगाने से डैंड्रफ हो जाता है लेकिन ऐसा नहीं है जितना आप बाल में तेल लगाएंगे उतना ही डैंड्रफ बढ़ेगा। यदि आप अपने बालों में ज्यादा हॉट शैंपू का प्रयोग करेंगे तो यह डैंड्रफ उत्पन्न करेगा।Letsdiskuss


5
0

| Posted on


अक्सर देखा जाता है कि जब ठंडी आती है तो ज्यादातर व्यक्ति के बालों में डैंड्रफ की समस्या उत्पन्न होने लगती है। क्योंकि ठंड के कारण से डैंड्रफ ज्यादातर होता है कि जब सिर के बालों में कोई भी व्यक्ति तेल डालता है और अधिक ठंडी होने के कारण तेल का जमाव हो जाता है जिसके कारण सिर की त्वचा चिपचिपी हो जाती है और बालों में गंदगी जमा होने लगती है और यही गंदगी ही डैंड्रफ है इस गंदगी की वजह से बाल भी टूटने लगते हैं और ज्यादातर लोग सर्दियों में अक्सर गर्म पानी से नहाते हैं जिसकी वजह से सिर की त्वचा रूखी हो जाती है और सिर में डैंड्रफ का असर आ जाता है.।Letsdiskuss


5
0