Gmail के फीचर में क्या बदलाव हुए ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Content writer | Posted on | Science-Technology


Gmail के फीचर में क्या बदलाव हुए ?


1
0




Engineer,IBM | Posted on


गूगल ने Gmail के फीचर में कुछ बदलाव किये है जिससे सभी gmail यूजर को जीमेल के इस्तेमाल में और आसानी हो जाएगी | आपको बता दें कि Gmail पर अब लेबल को जोड़ने, मूव करने, म्यूट करने और ईमेल को स्नूज करने जैसी सभी सुविधाएं एक साथ मिलेंगी | गूगल ने अपने जीमेल के प्लेटफार्म पर राइट क्लिक का ऑप्शन जोड़ा है, जिससे अब कोई भी जीमेल यूजर आसानी से लेबल को जोड़ना , मूव करना , म्यूट करना और स्नूज करने जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल एक साथकर सकताहै |


Letsdiskuss ( courtesy-Digit )



गूगल ने अपने एक ब्लॉग के जरिये इस बात को बताया कि जीमेल के इस नए ऑप्शन कि वजह से अब सभी यूजर पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से जीमेल चलाने का अनुभव प्राप्त कर पायेंगें, और नई विंडो में कई ईमेल खोलने के दौरान सीधे किसी मैसेज से रिप्लाई करने या फॉरवर्ड करने में सक्षम बनाएगा | इससे पहले राइट-क्लिक का जो विकल्प था वह केवल Archive, Mark,Unread या Delete की सुविधा देता था | इसलिए नया विकल्प जीमेल को और बेहतर बनाने के लिए जोड़ा गया है | इसके साथ ही गूगल ने जी सूइट यूजर्स के लिए यह रैपिड रिलिज डोमेन कि शुरुआत कि है, और बाकी सभी यूजर्स के लिए यह फीचर 22 फरवरी तक लागो किया जायेगा |


1
0

blogger | Posted on


नए फीचर में गोपनीय मोड दिया है जो बहुत हे अच्छा है


0
0