0 Comment
| Posted on
अक्सर समय से पहले चेहरे पर बुढ़ापा हमारी खराब लाइफस्टाइल की वजह से आता है आपने देखा होगा कि गांव के मुकाबले शहर के लोगों में समय से पहले अधिक बुढ़ापा दिखाई देने लगता है ऐसा क्यों होता है हम आपको यहां पर बताएंगे आप यह बात जानकर हैरान हो जाएंगे।
अक्सर जो लोग स्मोकिंग करते हैं उनके चेहरे पर समय से पहले बुढ़ापा नजर आने लगता है। स्मोकिंग से केवल हमारे दिल को ही नुकसान नहीं पहुंचता बल्कि चेहरे को भी नुकसान पहुंचाता है।
दूसरी वजह है क्रश डाइटिंग इससे वजन तेजी से घटता है लेकिन इसकी वजह से हमारे चेहरे पर झुरिया तथा बुढ़ापा नजर आने लगता है।
0 Comment
Occupation | Posted on
अनेक लोग सर्दियों के मौसम में गर्म पानी से नहा लेते हैं। गर्म पानी से निरंतर नहाने से चेहरे पर समय से पहले ही झुर्रियां दिखायी देने लगती हैं। इसलिए ज्यादा गर्म पानी से नहाने से बचना चाहिए।
विटामिन ई की कमी से भी चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं। इस विटामिन को एंटी रिंकल विटामिन भी कहते है,ऐसे में फलों और हरी सब्जियों का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए ताकि हमारे शरीर को मैक्रो एंड माइक्रो न्यूट्रिएंट्स मिल सकें। और हम उम्र से पहले बूढ़े नहीं दिखेंगे, जवान ही दिखेंगे।
0 Comment