@letsuser | Posted on | others
phd student | Posted on
लॉकडाउन में मेरे दोस्तों के द्वारा बहुत सारे सराहनीय कार्य किये गए है जैसे की गरीबो को भोजन करना उन्हें रासन देना रहने का जगह देना ऐसे बहुतसारे काम कीए गए है जो एक बहुत ही नेक काम है मुझे अपने दोस्तों और भाई के काम पे बहुत ही गर्व हो रहा है मेरे हृदय प्रिय मीत्र पंकज सिंह आज़ाद , शनि सिंह रूद्र ,
म कीए गए है जो एक बहुत ही नेक काम है मुझे अपने दोस्तों और भाई के काम पे बहुत ही गर्व हो रहा है
मेरे हृदयप्रिय मीत्रपंकज सिंह आज़ाद ,
शुभम मिश्रा
शनि सिंह रूद्र ,
टन टन दूबे,
जय शंकर यादव,
सौरभ सिंह,
शुभम राय,
आशु मौर्य,
दिलीप चौधरी,
रामाश्रय सिंह,
रोहित सिंह,
जतिन सिंह,
राजीव सैनी,
राहुल सिंह,
गुड्डू सिंह,
शशि शुक्ला,
अजय मद्धेशिया,
हर्षित सिंह,
मंटू सिंह,
हनी पांडे,
दिनेश कुमार,
मोनू साहनी,
गगन चौबे,
रिशु शर्मा,
बब्लू मद्धेशिया,
बृजेश सिंह,
मकबूल अहमद,
संजय साहनी,
मोनू साहनी,
श्रवण साहनी,
सोनू मौर्य,
अरुण सिंह,
मुकेश मौर्य,
रोशन सिंह,
रिंकू प्रजापति,
संजय सिंह,
अतुल चौधरी,
अभिषेक श्रीवास्तव,
अखिलेश सिंह,
हर्षित सिंह,
अमन राय,
आकाश सोनकर,
हरिंदर यादव,
हृदय नारायण चौधरी,
अंकुर सिंह,
सूरज सिंह,
आलोक मौर्य,
गोलू पांडे,
अनुज जयसवाल,
शिवम शर्मा,
सूर्यांश सिंह,
आकाश खरवार,
अभिनव पांडे,
जय किशन शर्मा
उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन में इन सभी भाइयोके द्वारा एक अतिसराहनीय कार्य किया जा रहा है
0 Comment
| Posted on
लॉकडाउन मे मैंने बहुत से अच्छे काम किये है, जैसे कि सड़को मे सोने वाले बेघर व्यक्तियों क़ो खाने की चीजे दान की हूँ और उनके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं थे तो कपड़े दान करवायी हूँ, और सबसे ज्यादा जरूरत की चीज मास्क मैंने सभी गरीबो क़ो बंटवाया है,जो कोरोना के समय हर एक व्यक्ति के लिए जरूरी है।
इसके अलावा मैने लॉकडाउन के समय एक अच्छा काम किया है कि गरीबो लोगो क़ो पैसे दान किये है, क्योंकि गरीब लोगो के पास पैसे नहीं थे कि वह अपना इलाज सही ढंग से नहीं करवा पाते थे क्योंकि लॉक डाउन के समय लोगो क़ो सर्दी, जुकाम, बुखार जल्दी हो जाती थी।
0 Comment