शिवरात्रि पर क्या न करें ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ajeet Raturi

Chef (REDFORT CHINA BEIJING ) | Posted on | Astrology


शिवरात्रि पर क्या न करें ?


7
0




Content Writer | Posted on


शिवरात्रि के दिन सभी लोग भगवान शिव का व्रत रखते हैं, और कई सारी चीज़ों से उनका पूजन करते हैं |भगवान शिव के भक्तों के लिए शिवरात्रि बहुत ही महत्वपूर्ण है | प्राचीन मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान शिव का विवाह हुआ था | इस दिन की पूजा विधि वैसे तो कुछ अलग नहीं होते सामान्यतः हर सोमवार के दिन की जाने वाली पूजा की तरफ ही होती है पर शिवरात्रि में कुछ अन्य चीज़ों को भगवान शिव पर चढ़ाया जाता है |

शिवरात्रि के दिन क्या नहीं करना चाहिए :-
- शिवरात्रि के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए, जल्दी उठकर सुबह नहाकर पूजा कर के ही भोजन करना चाहिए | अगर आप व्रत न भी लें तो भी आप बिना नहाए कुछ न खायें |
- इस दिन स्नान के बाद अगर नए कपड़े भी हो परन्तु वो कपड़े न पहने जो धुले न हो अर्थात इस दिन साफ़ सुथरे कपड़े पहनना चाहिए |
- शिवरात्रि के दिन चावल , दाल जैसे खाद्य पदार्थ से दूर रहना चाहिए और खाने में प्याज लहसुन का प्रयोग बिल्कुल न करें |
- इस दिन काले रंग के कपड़े बिल्कुल न पहने इससे आप भगवान शिव के क्रोध का कारण बन सकते हैं |
- जो प्रसाद आप शिवलिंग पर चढ़ाएं उसका सेवन स्वयं न करें इससे धन की हानि होती है और घर में दुर्भाग्य आता है |
- शिवरात्रि के दिन रात को सोना नहीं चाहिए, इस दिन किया गया जागरण बहुत ही लाभकारी होता है |
- शिवलिंग पर तुलसी नहीं चढ़ाना चाहिए , और भगवान शिव पर दूध चढ़ाने के लिए ताम्बे के कलश का प्रयोग नहीं करना चाहिए |
- भगवान शिव को पूजन के समय सफ़ेद फूल चढ़ाएं, केतकी और चंपा के फूलों का प्रयोग बिल्कुल न करें |
- भगवान शिव पर सुखें चावल और टूटे चावल नहीं चढ़ाना चाहिए | चावल को पानी में भीगा कर ही उन पर चढ़ाएं |
- पूजा सामग्री में प्रयोग की जाने वाली बैल पत्ती कहीं से टूटी नहीं होना चाहिए |
- भगवान शिव पर लाल सिंदूर सूखा चढ़ाना चाहिए गीला कर के उसका तिलक नहीं करना चाहिए |
Letsdiskuss
(Courtesy : Guyana Chronicle )


4
0

blogger | Posted on


महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त-गण विविध उपाय करते हैं।


4
0

| Posted on


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि फरवरी का महीना आने वाला है इस महीने में शिवरात्रि का त्यौहार पड़ता है शिवरात्रि के दिन सभी लोग भगवान शिव का पूजा व्रत करते हैं आज हम आपको बताएंगे कि शिवरात्रि के दिन कौन-कौन से कार्य नहीं करना चाहिए।

पूजा सामग्री में प्रयोग की जाने वाली बेल पत्री कहीं से टूटी नहीं होनी चाहिए।

भगवान शिव पर सूखे चावल और टूटे चावल नहीं चढ़ाना चाहिए चावल को पानी में भिगोकर हे उन पर चढ़ाएं।

भगवान शिव का पूजन के समय सफेद फूल चढ़ाएं केतकी और चंपा के फूलों का प्रयोग बिल्कुल ना करें।Letsdiskuss


4
0

| Posted on


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि फरवरी का महीना आने वाला है और इस महीने में शिवरात्रि का त्यौहार पड़ता है शिवरात्रि के दिन सभी लोग भगवान शिवजी की पूजा व्रत करते हैं आज हम आपको बताएंगे कि शिवरात्रि के दिन कौन-कौन से कार्य नहीं करना चाहिए।

सावन की शिवरात्रि में मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।

शिवरात्रि वाले दिन काले कपड़े नहीं पहनना चाहिए।

जो व्यक्ति शिवरात्रि वाले दिन व्रत रखता है उसे दिन में सोना नहीं चाहिए नहीं तो व्रत सफल नहीं होता।

भगवान शिव को चढ़ाए जाने वाले चावल टूटे और सूखे नहीं होनी चाहिए।

Letsdiskuss


4
0

Occupation | Posted on


शिवरात्रि पर भगवान शिव जी की पूजा करते समय हमेशा ध्यान रखें कि हल्दी ना चढ़ाएं, हल्दी की जगह शिवलिंग मे पीला चंदन चढ़ा सकते हैं, हल्दी के साथ सिंदूर तथा रोली भी ना चढ़ाये।

शिवरात्रि पर शिवजी की पूजा में तुलसी पत्ता, केतकी, कनेर तथा कमल का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए क्योकि शिवपुराण में ऐसा करना वर्जित है। इसलिए ध्यान रखें कि पूजा की थाली में ये सब चीजें न रखे,इसकी जगह आप बेलपत्र, भांग तथा धतूरा आदि शिव जी क़ो चढ़ा सकते है।Letsdiskuss



3
0