Industrial Trainee at Pullman New Delhi Aerocity and Novotel New Delhi Aerocity | Posted on | Science-Technology
Blogger | Posted on
किसी भी देश और उसके लोगो के लिए मानचित्र यानी मैप बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है। वैसे तो इस का उपयोग विविध स्थानों की भौगोलिक माहिती पाने के लिए होता है, लोगो को उसके आकार में भी बड़ी दिलचस्पी होती है। कहा जाता है की क्या और कैसे देखना है वो तो देखनेवाले की नजर पर निर्भर करता है। कभी कभी तो आसमान के बादलो में भी विविध आकृतिया नजर आती है और लोगो के मनोरंजन का विषय बन जाती है पर आज हम बात कर रहे है भारत के मैप के आकार की।
सौजन्य: इंडिया ट्रेवल गाइड
0 Comment
Industrial Trainee at Pullman New Delhi Aerocity and Novotel New Delhi Aerocity | Posted on
मेरा भारत मेरा देश। जब भी इसके मानचित्र को देखती हूं ,भारत माता का चित्र आंखों के सम्मुख उभर आता है।
कुछ यूं लगता है जैसे हिमालय पे जमीं स्वेत बर्फ मां का रजत मुकुट हो। पश्चिम में दूर तक फैले गुजरात और राजस्थान तथा पूर्व में फैले अरुणाचल प्रदेश मां की विशाल भुजाएं हों। दक्षिण में लहराता विशाल हिन्द महासागर मां के पवित्र चरणों का प्रक्षालन कर मानो स्वयं धन्य हो रहा हो। भारतवर्ष के वक्षस्थल पर फैली तमाम छोटी बड़ी नदियां मां के केश, ऐसे सुशोभित हो रही है जैसे शिव की जटाओं में गंगा। और दूर दूर तक फैली हरी भरी फसल मां के अंगवस्त्र।
0 Comment