हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी 2018 सुपर स्प्लेंडर लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 57,190 रुपए रखी गई है | हीरो का कहना है कि जवान नौकरीपेशा लोगों को टार्गेट करके बाइक को बनाया गया है |
हीरो मोटोकॉर्प ने दिसंबर 2017 में अपनी 2018 बाइक रेन्ज शोकेस की थी और हमें इन बाइक्स को चलाने का मौका भी मिला था | अब कंपनी ने भारत में अपनी 2018 सुपर स्प्लेंडर लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 57,190 रुपए रखी गई है | हीरो का कहना है कि जवान नौकरीपेशा लोगों को टार्गेट करके इस बाइक को बनाया गया है |
हीरो मोटोकॉर्प के पास फिलहाल बाज़ार में 125सीसी मोटरसाइकल के 55 % शेयर हैं | कंपनी ने 2018 सुपर स्प्लेंडर में 125सीसी का एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है | यह इंजन 7500 rpm पर 11.24 bhp पावर और 6000 rpm पर 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है | हीरो ने नई सुपर स्प्लेंडर में हीरो i3S स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी दिया है |नई हीरो सुपर स्प्लेंडर में नया 125cc इंजन लगाया गया है |
फीचर्स की बात की जाए तो 2018 सुपर स्प्लेंडर में ऑटो-हैडलैंप ऑन, साइड-स्टैंड इंडिकेटर्स के साथ नई सीट और सीट के अंदर स्टोरेज भी दिया है | गौरतलब है कि हीरो मोटोकॉर्प भारत के सबसे पसंदीदा बाइक ब्रांड्स में से एक है, ऐसे में कंपनी को इस अपडेटेड आईकॉनिक बाइक से भी काफी उम्मीदें हैं |