Occupation | Posted on | Education
| Posted on
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि अंधेरे में रहना मुहावरे का अर्थ क्या होता है। दोस्तों अंधेरे में रहना मुहावरे का अर्थ होता है (किसी बात को छुपाना, या फिर सच्चाई ना बताना।)
जैसा कि हम आपको कुछ उदाहरण बता रहे हैं :-
रमेश नाम का एक लड़का है जो स्कूल पर हमेशा अपना होमवर्क करके नहीं जाता और फिर स्कूल में जाकर झूठ बोलता है कि सर मेरे घर में लाइट नहीं थी।
दूसरा उदाहरण है:- श्वेता तिवारी नाम की एक लड़की है जो लोगों का पेन चुरा लेती है और जब लड़कियां उसके बारे में जान जाती है तो वह अपनी सच्चाई छुपा लेती है।
और पढ़े- नाच ना आवे आंगन टेढ़ा मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
0 Comment
Occupation | Posted on
अँधेरे मे रहना इस मुहावरें का अर्थ सच्चाई ना बताना या किसी बात क़ो छुपाना।
जैसे - राम ने श्याम की पेन चुराई थी लेकिन वह मैडम के सामने झूठ बोल रहा था, उसने सच्चाई नहीं बतायी।
ज्वेलर्स की दुकान मे गीता ने प्याल चोरी की थी लेकिन वह दुकानदार से सच्चाई छुपा रही थी, उसने सब लोगो के सामने झूठ बोला।
रमेश, सुरेश की भैस रात मे चोरी करके बेच दी, और भैस चुराते समय रमेश ने सुरेश क़ो देखा था, लेकिन ज़ब रमेश ने सबके सामने सुरेश क़ो सच बोलने क़ो कहा तो सुरेश ने अपनी सच्चाई छुपा ली।
0 Comment
| Posted on
अँधेरे मे रहना' इस मुहावरें का अर्थ है किसी बात क़ो छुपाना या फिर किसी क़ो अँधेरे मे रखना।
जैसे - अरमान श्वेता से प्यार करता था, लेकिन श्वेता के अलावा बहुत सी लड़कियों से बात करता था वह उससे यह बात छुपाने की कोशिश कर रहा था लेकिन एक दिन श्वेता ने अरमान का फोन चेक किया तो अरमान की सारी सच्चाई श्वेता के समाने आ गयी और श्वेता ने अरमान क़ो हमेशा के लिए छोड़ दिया।
0 Comment