Content Coordinator | Posted on | Health-beauty
Occupation | Posted on
बच्चे जो भी अच्छी आदते सीखते है वह आपने माता -पिता से ही सीखते है, तो बच्चो को तीन साल की उम्र होने तक सारी अच्छी आदते सीखा देना चाहिए।
•सबसे पहले आपने बच्चो को बडो का आदर, सम्मान करना सिखाये तथा अपनों से बड़े बुजुर्गों दादा, दादी के पैर छूना सिखाये।
•अपने बच्चो को खाना खाने से पहले हैंड वाश कराना सिखाये,तथा हैंड वाश बाद तौलिया मे हाथ पोछवाना सिखाये।
• आपने बच्चो को आपने खुद के हाथो से स्पून पकड़ना सिखाये, जिससे वह धीरे -धीरे आपने हाथो से खाना खाने सिख जाए।
•खाना खाने के बाद बच्चो को ब्रश करना सिखाये, जिससे बच्चो के दांतो मे किसी तरह की सड़न तथा मुँह से बदबू ना आए।
• बच्चो को घर का खाना खाने की आदत डाले, जिससे आपका बच्चा स्वस्थ रहें, क्योंकि बाहर का खाना खाने से बच्चो की सेहत खराब होती है।
0 Comment
| Posted on
आज हम आपको कुछ ऐसी आदतें बताना चाहते हैं जिनको बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों को 3 साल की उम्र में अवश्य सिखा देनी चाहिए।
सबसे पहले माता-पिता की जिम्मेदारी बनती है कि अपने बच्चों को बड़ों का आदर करना सिखाएं और लोगों से बात करने का तरीका बताएं की उन्हें लोगों से किस तरह बात करनी चाहिए। अपने से बड़ों को आप लगाकर बात करनी चाहिए। यह एक बहुत ही अच्छी आदत है।
सब को सम्मान देना सिखाना चाहिए, बड़ों को नमस्ते कहना सिखाना चाहिए, अपने से बड़ों को गुड मॉर्निंग विश करना चाहिए, थैंक यू और सॉरी बोलने का महत्व बताना चाहिए।
0 Comment
fitness trainer at Gold Gym | Posted on
यह बात तो सभी जानते है की अच्छी आदतों के अनेक फायदे है, इसलिए सभी माता पिता चाहते हैं की बचपन से ही उनके बच्चे सही आदते सीखे और तंदरुस्त रहे, क्योंकि सही सेहत हमेशा अच्छी आदतों के साथ ही आती है इसलिए कहा जाता है की बच्चो को तीन साल तक की उम्र तक सभी अच्छी आदते सीखा देनी चाहिए|
0 Comment