Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Krishna Patel

| Posted on | Health-beauty


बरगद की जड़ रखने से क्या होता है?


38
0





हिंदू धर्म के अनुसार पेड़ों की पूजा की जाती है और बरगद का पेड़ उन्हीं पेड़ों में आता है धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि बरगद के पेड़ में देवताओं का वास होता है विशेष अवसरों में बरगद की पूजा होती है बरगद की जड़ का तो विशेष महत्व है बरगद की जड़ का उपयोग ग्रहों की शांति के लिए काम में आती है ज्योतिषियों ने बताया है कि बरगद के पेड़ पर मंगल का आधिपत्य रहता है इसी कारण मंगल ग्रह की शांति के लिए बरगद की जड़ को रखा जाता है।Letsdiskuss

और पढ़े- दुनिया का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ कहां पर स्थित है?


18
0

| Posted on


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बरगद के पेड़ की हमारे हिंदू धर्म में पूजा की जाती है लेकिन आज यहां पर हम आपको बताएंगे कि बरगद की जड़ रखने से क्या होता है। ज्योतिष के अनुसार बताया गया है कि बरगद की जड़ में मंगल का आधिपत्य होता है इसलिए मंगल ग्रह की शांति के लिए बरगद की जड़ को धारण करने का विधान बताया गया है। यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में मंगल ग्रह का दोष है तो ऐसे में वह बरगद की जड़ को धारण करता है तो उसकी कुंडली में मंगल ग्रह का दोष दूर हो जाता है।Letsdiskuss


18
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


बरगद का पेड़ एक औषधि का पेड़ भी माना जाता है। यह हमारे पापों से लेकर हमारे शरीर की कई सारी परेशानियों को दूर करता है। बरगद के पेड़ में भगवान ब्रह्मा वास करते हैं। इसीलिए हमारे शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है की बरगद या पीपल का पेड़ लगाने से इंसान अपनी माता के दूध का कर्ज चूका सकता है । बरगद की जड़ और तिली को पीसकर बालों में लगाने से बाल की कई सारी समस्या दूर होती है। यह महिलाओं के रक्त संबंधी समस्याएं दूर करता है.Letsdiskuss


18
0

| Posted on


हमारे हिंदू धर्म में जिस प्रकार तुलसी और पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है इस प्रकार एक और पौधा है जिसका नाम है बरगद का पेड़ जी हां दोस्तों बरगद का पेड़ एक ऐसा पेड़ है जिसकी पूजा हमारे हिंदू धर्म के लोग करते हैं।इसके अलावा हम बरगद के पत्ते और इसके छाल से औषधियां भी प्राप्त करते हैं। आई आज हम आपको बताते हैं कि बरगद की जड़ यदि आप अपने पास रखते हैं तो क्या होता है।ऐसी मान्यता है कि बरगद की जड़ धारण करने से कुंडली का अंगारक दोष शांत होता है, इसके अलावा यदि आपके मन में किसी की कही गई बात मन में बैठ गई है। तो ऐसे में बरगद का जड़ रखने से मन को शांति प्राप्त होती है। इसके अलावा बरगद की जड़ रखने से महिलाओं को रक्त से संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है।

Letsdiskuss


17
0