Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Health-beauty


हेल्थ कार्ड क्या होता है और इसे बनवाने के क्या फायदे है


6
0




| Posted on


आइए जानते हैं कि हेल्थ आईडी क्या है?और इसे बनवाने से क्या फायदे मिलते हैं?

हेल्थ आईडी :-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के लोगों की डिजिटल हेल्थ आईडी के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत की है जिसमें आप अपने स्वास्थ्य से जुड़े पुराने सभी रिकॉर्ड हेल्थ आईडी से लिंक करा सकते हैं।

हेल्थ आईडी बनवाने के फायदे :-

हेल्थ आईडी बनवाने से हेल्थ हिस्ट्री एक जगह हो जाएगी इससे आप को इलाज करवाने में आसानी मिल जाएगी। हेल्थ आईडी बनवाने से बार-बार टेस्ट करवाने से छुटकारा मिल जाएगा, और हेल्थ आईडी रिकॉर्ड के माध्यम से आपकी सभी टेस्ट रिपोर्ट डिजिटली डॉक्टर के सामने प्रस्तुत हो जाएंगी। इस प्रकार हेल्थ आई डी बनवाने से ग्रामीणों के लिए अनेक फायदे होंगे।Letsdiskuss


3
0

| Posted on


हेल्थ आईडी :- यह मिशन लोगों के हेल्थ रिकॉर्ड को एक जगह मेंटेन करने के लिए शुरू किया गया है l डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड नेशनल हेल्थ एसोसिएशन की ओर से लाया गया है l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के लोगों की डिजिटल हेल्थ आईडी के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत की है

हेल्थ आईडी बनवाने के फायदे :-

हेल्थ आईडी कार्डके माध्यम से मरीज देश भर में मौजूद वेरिफाइड डॉक्टरों की पहचान कर सकेंगे और उन तक पहुंच भी पाएंगे। नागरिक चाहे तो अपने बच्चे के जन्म होने से पहले डिजिटलहेल्थ आईडी बनवासकते है। आवेदकहेल्थ आईडी तक पहुंचने के लिए नॉमिनी भी शामिल कर सकते है l हेल्थ आईडी कार्ड के माध्यम से आपको बार-बार टेस्ट कराने के चक्करों से छुटकारा मिल जाएगा l आपकी हेल्थ आईडी के रिकॉर्ड के माध्यम से आपकी सभी टेस्ट रिपोर्ट डिजिटली डॉक्टर के सामने होंगी l

Letsdiskuss


3
0

Occupation | Posted on


हेल्थ कार्ड, दरअसल मे आपका डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड होता है। इसमें आपके लिए, सबसे पहले एक 14 अंकों की विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान संख्याजारी की जाती है। यह पहचान संख्या ही आपका हेल्थ अकाउंट नंबर होती है। इससे संबंधित एक हेल्थ कॉर्ड भी जारी किया जाता है, जिसमें आपका नाम, हेल्थआईडी नंबर, जन्मतिथि आदि दर्ज रहता हैं। इस कार्ड से संबंधित डिजिटल हेल्थ अकाउंट आपके जीवन की सभी पिछली बीमारियों की जांचों परामर्शों और उनके इलाज का क्रमबद्ध और व्यवस्थित विवरण दर्ज रहता है। इस रिकॉर्ड के आधार पर कोई भी डॉक्टर आपके इलाज के लिए, सही तरीके और सही दवाओं का इस्तेमाल कर सकता है।

Letsdiskuss


2
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


इस कार्ड को बनवाने से व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए भारत सरकार द्वारा धन राशि प्रदान की जाती है। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत हमारे भारत सरकार के आज सभी लोगो को हेल्थ आईडी कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है। इस कॉर्ड पर व्यक्ति के स्वास्थ्य से संबंधित सभी इलाज, दवाइयों, जांचों और परामर्श संबंध सारे रिकॉर्ड ऑनलाइन द्वारा दर्ज रहा करेंगे।जिसके चलते कोई भी डॉक्टर आप के इलाज केेेेेेेेेेेेे लिए सही दवाई और सही तरीके को अपना सकता है।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


हम आपको बताएंगे कि हेल्थ कार्ड क्या होता है और इसके बनवाने के क्या फायदे होते हैं। हेल्थ आईडी कार्ड डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड होता है हेल्थ पहचान नंबर होता है और आपका नाम और पता लिखा होता है इस कार्ड में आते की एक शैली बीमारियों और जांचों की व्यवस्थित जानकारी होगी इस जानकारी की सहायता से डॉक्टर आपकी सही तरीके से जांच और सही दवाओं का निर्धारण कर सकते हैं। हेल्थ कार्ड बनवाने के फायदे भी हैं हेल्थ कार्ड की सहायता से आप अपने इलाज, दवाइयों और परामर्श ओं की चर्चा ऑनलाइन भी दर्ज कर सकते हैं।

Letsdiskuss


2
0