Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | Posted on | News-Current-Topics
Occupation | Posted on
जी हां बिल्कुल भारत मे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का पालन करना सभी के लिए जरूरी है, क्योकि आज के समय मे भारत मे रोजाना कई ऐसे मामले देखने, सुनने क़ो मिलते है जिसमे बेटियां पढ़ने के लिए जाती है तो उनका अपहरण हो जाता है जिस कारण से लोग अपनी बेटियों क़ो पढ़ाना नहीं चाहते है वह अपनी बेटी क़ो घर से बाहर भेजनें से डरते है ऐसे मे हमें अपनी बेटियों क़ो पढ़ाने के साथ -साथ बेटीयों क़ो बचाने की भी जरूरत है इसलिए हमें आपने कदम पीछे नहीं हटाना चाहिए बेटियों क़ो पढ़ाने के साथ -साथ उनके साथ कुछ गलत होता है तो बेटियों क़ो बचाने के लिए बेटी बचाओ योजना नियम का पालन करते हुये क़ानून से इंसाफ मांगना चाहिए।
और पढ़े- उज्जवला योजना क्या है और इसके लिए कैसे आवदेन कर सकते है
0 Comment
Mechanical engineer | Posted on
हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लड़कियों की रक्षा और उनके बेहतर पढाई के लिए एक बेहतरीन स्कीम की शुरुवात की जिसका नाम है बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ| बहुत सारे क्षेत्रों में बेटियों को लड़के की जन्म की आस में मार देते हैं जो की बहुत ही शर्म की बात है।
इस स्कीम से लिंग भेदभाव रुके और एक लड़की की जान बच सके। लड़के और लड़कियों के बीच के भेदभाव को पूरी तरीके से दूर कर देगा और साथ ही लोगों के मन में एक बदलाव ले कर आएगा। लड़कियों को लड़कों के मुकाबले कम समझने वालों को लड़कियों का मूल्य समाज में आएगा।
बेटी बचाई बाटी पढाओ योजना स्कीम से जुड़े संबधित मंत्रालय:-
महिला बाल विकास
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
मानव संसाधन विकास
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना में आपको अपनी बेटी के लिए एक बैंक अकाउंट खुलवाना होगा जिसमें उस बच्ची की उम्र 10 साल होनी चाहिए| इसी के जैसे और भी स्कीम है जैसे सुकन्या समृद्धी योजना या सुकन्या देव योजना|
सभी बैंक्स इस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए ऑथॉरिजे हैं इसलिए आप अपने पास के किसी भी बैंक में इस योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं। यहाँ तक की आप पास के पोस्ट ऑफिस में भी इस योजने के तहत अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।
इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें छोटे से छोटे सेविंग्स पर ज्यादा से ज्यादा इंटरेस्ट मिलता हैं। साथ ही उस लड़की का अकाउंट U/S 80C ऑफ़ दा इनकम टैक्स एक्ट , 1961 के अनुसार पूरी तरीके से टैक्स फ्री होता है।
लड़कियों को वित्तीय सहायता मिलती है, और उच्च शिक्षा के लिए जाने का अवसर प्रदान होता है। लड़कियों के विवाह में यह स्कीम वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में मदद कर रहा है| लड़कियों को आगे बढ़ने में मदद मिलती है।
0 Comment
| Posted on
आपने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में तो सुना ही होगा जिसकी शुरुआत सन 2015 में हमारे भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया है इस योजना के तहत बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है इसके लिए आपकी बेटी जब 10 वर्ष की आयु की हो जाती है तो आपको अपनी बेटी का बैंक में खाता खुलवाना होगा जिसमें सरकार आपकी बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक की पूरी मदद करते हैं ऐसी योजना केवल हमारे भारत देश में ही बनाई गई है आज करोड़ो परिवार इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।
0 Comment