चंद्र मिशन के बाद चीन की अब कौन सी नई योजना है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on | Science-Technology


चंद्र मिशन के बाद चीन की अब कौन सी नई योजना है ?


1
0




Engineer,IBM | Posted on


हाल ही में चीन विश्व में सबसे पहला देश बन गया है, जिसने चाँद के दूसरी तरफ चीनी चंद्र रोवर उतारा है | यह चीनी रोवर पृथ्वी से चन्द्रमा तक पहुंचने वाला पहला यान है और इस बात से यह साबित होता है की चीन ने खुद को पहले से ज्यादा बालशाली बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है | लेकिन आपको बता दे की अब चंद्र मिशन के बाद अब चीन ने मंगल ग्रह पर फ़तेह पाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं, चीन ने एक बार फिर से चंद्र मिशन के बाद चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया की इस वर्ष वह एक और अन्य मिशन पर जाने की तैयारी कर रहा है और साल 2020 तक वह मंगल मिशन की तैयारी कर रहा हैं |



Letsdiskuss


एक रिपोर्ट के अनुसार चंद्र मिशन के बाद चीन की सभी योजना तब सामने आयी जब अमेरिका नासा के बजट में कटौती कर रही थी , चीन की अंतरिक्ष एजेंसी के उपाध्यक्ष वु यानहुआ ने कहा की चीन नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ला ग्रह की छान बीन के लिए एक रोवर भेजने पर काम कर रहा हैं , साथ ही उन्होंने यह भी बताया की चीन साल 2020 के आस पास मंगल ग्रह पर अपना पहला मिशन शुरू करेगा, चीन अपने अंतरिक्ष केंद्र का निर्माण भी कर रहा हैं |


0
0