Content Coordinator | Posted on | Food-Cooking
Occupation | Posted on
कुचला एक औषधीय पौधा होता है जिसका वैज्ञानिक नाम Strychnos nuxvomica होता है। कुचला पौधे की लम्बाई लगभग 2-4मीटर होती है, कुचला पौधे के अंदर गोलाकार कई सारे बीज पाये जाते है कुचला पौधे की पत्तियाँ जामुन की तरह होती है और इसके फूल नीले रंग होते है तथा फल पकने के बाद पीले रंग के हो जाते है। कुचला पौधे के बीज यदि कोई व्यक्ति गलती से खा लेता है तो उस व्यक्ति की मौत हो सकती है, क्योकि कुचला पौधे के बीज बहुत ही जहरीला होता है।
0 Comment
| Posted on
आइए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि आखिर कुचला होता क्या है और इसे खाने से क्या हो सकता है। दरअसल कुचला एक पौधा होता है जिसका वैज्ञानिक नाम स्त्रीचनोस नुक्सवोमिका है। इस पौधे की लंबाई 1 मीटर होती है इस पेड़ की पत्तियां जामुन जैसी होती है इसका फल अमरूद की तरह छोटा होता है जो पकने के बाद पीले रंग का हो जाता है इस फल के अंदर चार से पांच बीज पाए जाते हैं। कुचला एक विषैले फल का बीज है जिससे nux-vomica दवाई बनाई जाती है। जिसके सेवन से लोगों की मृत्यु हो सकती है।
0 Comment
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
कुचला पौधा एक विषहर औषधि पौधा माना जाता है। कुचला पौधा एक ऐसी औषधि है जिसका ना केवल बीज का उपयोग किया जाता है बल्कि इसके पत्ते,फूल का भी उपयोग होता है।कुचला पौधा के बीजों का उपयोग व्यक्ति के अनेक प्रकार के रोगों जैसे - मधुमेह, भावनात्मक विकार, हिस्टीरिया, मिर्गी, अंदरूनी बुखार, गठिया रोग ,हाइड्रोफोबिया, नपुंसकता, अनिद्रा की समस्या , लकवाग्रस्त और तंत्रिका से जुड़ी हुई आघात और पेशाब संबंधी समस्याओं के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है।
0 Comment
| Posted on
यदि आप नहीं जानते हैं कि कुचला क्या होता है और इसे खाने से कौन से फायदे प्राप्त होते हैं। तो आप चिंता मत करिए आज मैं आपके इस समस्या का समाधान लेकर आई हूं। आज मैं आपको यहां पर कुचला से जुड़ी समस्त जानकारी देने वाली हूं। सबसे पहले मैं आपको बताऊंगी कि कुचला क्या होता है और फिर इसके बाद इसे मिलने वाले फायदे इसका उपयोग करने की विधि के बारे में बताऊंगी। इसलिए आप मेरे लेख को एक बार पूरा अवश्य पढ़े।
कुचला क्या है :-
कुचला एक प्रकार का औषधीय पौधा है। इसमें बहुत से औषधि गुण पाए जाते हैं।और यह एक सदाबहार पौधा है। इस पौधे का सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाला भाग इसके बीज है। इसका स्वाद कड़वा और इसकी गंध काफी तीखी होती है। इसका इस्तेमाल बहुत सी बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है। कुचला एक बहुत ही विषैला पौधा होता है इसके सेवन से लोगों की जान जा सकती है।
चलिए हम आपको बताते हैं कि कुचला खाने से क्या होता है :-
यदि किसी व्यक्ति की गठिया में दर्द बना रहता है तो ऐसे में कुछ लेकर तेल को पैरों पर लगाकर मालिश करने से गठिया रोगों को ठीक किया जा सकता है।
जिन लोगों को अंदरूनी बुखार होती है उन लोगों को कुचले के बीच का सेवन करना चाहिए इसके सेवन से किसी भी प्रकार की बुखार को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
जिन लोगों को मिर्गी मारती है उन लोगों को कुचला के बीजों का सेवन करना चाहिए क्योंकि इसके बीज में मिर्गी की समस्या को ठीक करने का समाधान पाया जाता है।
इस प्रकार कुचला के बीजों का सेवन करने के कई सारे फायदे हैं जो कि मैं आपको बता दिए हैं लेकिन इसका सेवन बहुत ही सावधानी पूर्वक करना चाहिए।
0 Comment