नई सुजुकी जिक्सर बाइक में पहली वाली बाइक से क्या अलग है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | Posted on | others


नई सुजुकी जिक्सर बाइक में पहली वाली बाइक से क्या अलग है ?


5
0




Mechanical engineer | Posted on


सुजुकी बाइक का क्रेज युवा वर्ग में देखने लायक होता है | इसी बीच हाल ही में सुजुकी ने नई ज़िक्सर बाइक लांच की है | युवा वर्ग की पसंद और फीचर की डिमांड को ध्यान में रखकर ही इसमें नए फीचर जोड़े गए हैं |

नई सुजुकी जिक्सर में सिंगल चैनल एबीएस लगाया गया है | एबीएस यानि एंटी-लॉक ब्रकिंग सिस्टम इस बाइक को तेज गति में एक दम ब्रेक लगने पर भी संतुलन में रखता है क्याकि ब्रेक्स डिस्क से चिपकते नहीं हैं |

इस बाइक को युवा दिलों की धड़कन बनाने के लिए इसे ड्यूल टोन कलर मॉडल में लांच किया गया है | नई सुजुकी जिक्सर के उपलब्ध कलर हैं - मैटेलिक ट्राइटन ब्लू/ग्लास स्पार्कल ब्लैक, कैंडी सोनोमा रेड/मैटेलिक सोनिक सिल्वर और ग्लास स्पार्कल ब्लैक |

150 सी सी की इस बाइक में एबीएस और ड्यूल टोन कलर्स का होना इसे युवा वर्ग में फेमस बनाने में सहायक होगा | हालाँकि हौंडा, हीरो, टी वी एस की बाइक्स ने मार्किट में कब्ज़ा जमा रखा है परन्तु नई जिक्सर फीचर इसे जल्द ही अच्छी सेल दिलाने में सहायक होंगे |

एबीएस के अलावा इस बाइक में और कोई परिवर्तन नहीं किये गए हैं | नई सुजुकी जिक्सर की एक्स-शोरूम कीमत - रियर ड्रम वेरियंट = 77,015 रुपये, रियर डिस्क वेरियंट = 80,929 रुपये और एबीएस वेरियंट = 87,250 रुपये

Letsdiskuss


0
0