हरदा ब्लास्ट केस क्या है - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sumil Yadav

| Posted on | news-current-topics


हरदा ब्लास्ट केस क्या है


16
0




Blogger | Posted on


हरदा मध्य प्रदेश का एक जिला है। इसका क्षेत्रफल 3, 334 वर्ग किलो मीटर है। हरदा मध्यप्रदेश में कृषि के मामले मे सबसे पहले स्थान पर आता है और यह एक मात्र ऐसा जिला है जो सिंचित है। 

 

हाल ही मे हरदा मे हुए विस्फोट के बाद पुरा देश हिल सा गया है। 

 

8 फरवरी 2024 मंगलवार सुबह हरदा की पटाखा फैक्टरी मे बम विस्फोट से आग लग गई जिसमे कई लोगो की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो गए। 

हरदा की जिस फैक्टरी मे विस्फोट हुआ उसके तल घर में बारूद को रखा गया था यह नियमो के विरुध था। नियम और कानून के अनुसार विस्फोट की समाग्री को भूस्थल पर ही रखना होता है लेकिन इस फेक्टरी में कानून के विरुध तल घर में विस्फोट समाग्री रखी गई थी। 

विस्फोट इतना जोरदार था के हर किसी की रूह कांप गई। 

एक हजार किलो से ज्यादा बारूद ऐसे विस्फोट हुआ के हवा मे पत्थरो की बारिश होने लगी। 

विस्फोट मे 400 मीटर तक दीवार और छत का मलवा उडा जो वहा उपस्थित लोगो की जान ले के गया। 

हरदा की फैक्टरी में किसी भी नियम का कोई पालन नही था । अवैध तरीके से काम किया जा रहा था। फैक्टरी के पास 4 लाइसेंस थे और इसका मालिक राजेश अग्रवाल हर साल इन लाइसेंस का नवीनीकरण करवाता रहा। 

और इसका हरजाना आस पास के रहवासियो और फैक्टरी के काम करे मजदूरों को अपनी जान गवा कर देना पडा। 

कहा जाता हैं की राजेश अग्रवाल के पास हरदा मे ही एक और पटाखा फैक्टरी है। जो इसी तरह से अवैध है। 

इस हादसे मे लगभग 11 लोगो की मौत और 200 से अधिक लोगो के घायल होने की आशंका जताई जा रही हैं। 

अभी तक पूरी गिनती सामने नही आयी है। यह हादसा सभी के बड़ा ही दुखदायी है। 

प्रशासन को इस हादसे पर गुनेहगारों को सख्त से सक्त कार्यवाही करनी चाहिए। 

 

 

Letsdiskuss


5
0

Picture of the author