Content Coordinator | Posted on | Health-beauty
| Posted on
क्या आप भी अपने बालों को लंबा और घना करना चाहती हैं यदि हां तो यहां पर हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिनको अपनाकर आप अपने बालों को लंबे और घना कर सकती हैं।
हर एक लड़की की ख्वाहिश होती है कि उनके भी बाल घुटनों तक हो क्योंकि लड़कियों की खूबसूरती का एक अहम हिस्सा बाल होते हैं। यदि आप अपने बालों को लंबा करना चाहती है तो आपको रोजाना अपने बालों में नारियल का तेल लगाना होगा इससे आपके बाल लंबे और घने हो जाएंगे।
नींबू और दही का पेस्ट बनाकर अपने बालों में लगाने से बहुत ही जल्द बाल लंबे और घने हो जाते है।
0 Comment
| Posted on
आइए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि बालों को लंबा करने के कुछ घरेलू उपाय क्या है।
प्याज का रस- बालों को लंबा करने के लिए प्याज के रस का प्रयोग करते हैं दो से तीन प्याज को लेकर रस निकल ले और बालों में अच्छी तरह से लगा ले लगाने के बाद 15 से 20 मिनट लगाए रहे और बाद में शैंपू से बाल धो लें। ऐसा हफ्ते में 1से 2 दिन करने से बाल लंबे होते है.।
कढ़ी पत्ता - एक कप नारियल के तेल में कड़ी पत्ता को डालकर अच्छी तरह से उबाल लें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें ठंडा होने के बाद बालों में धीरे-धीरे मसाज करें इसे हफ्ते में 1 से 2 दिन करने में बाल लंबे और घने होते हैं क्योंकि कढ़ी पत्ता में फास्फोरस विटामिन ए विटामिन सी और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो बालों को विकसित करने में सहायता करता है.।
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
0 Comment
0 Comment
बालों को ले कर अक्सर महिलाएं बहुत परेशान रहती है, इसके लिए जिसके लिए वह ना जाने कैसे कैसे नुस्खें अपनाती है, ऐसे में कई बार इस बात को समझना बहुत मुश्किल हो जाता है की कौन सा उपाय सही है और कौन सा गलत है |
इसलिए आज हम आपको बालों की अच्छी और लम्बी ग्रोथ के लिए कुछ आसन से उपाय बताएँगे जिन्हें अगर आप नियमित रूप से अपने जीवन में अपनाएंगे तो आप ने बालों में एक नयी चमक और लम्बाई का एहसास करेंगे |
0 Comment
| Posted on
बालों को लंबा करने के लिए कुछ घरेलू उपाय को अपनाया जा सकता है।
दही व अंडा : दो अंडे लेकर इसके अंदर का पीला वह सफेद हिस्सा निकालने उसके बाद दो चम्मच दही में मिलाकर इसे बालों में आधे घंटे के लगा कर सूखने दें। सूखने पर बालों में शैंपू कर लें इस प्रक्रिया से बालों की जड़ों में मजबूती आएगी।
एलोवेरा और अंडा : सुनने में भले ही है कांबिनेशन थोड़ा अजीब लगे पर एलोवेरा और अंडा मिलाकर बालों में लगा कर इसे कुछ देर सूखने दें और इसके सूखने के बाद सिरको शैंपू से धो लें, और याद से बालों में कंडीशनर करना ना भूले क्योंकि एलोवेरा लगाने पर कठोरता आ जाते हैं।
0 Comment
Occupation | Posted on
बालो को लम्बा करने के लिए कुछ घरेलू उपायों को अपनाया जा सकता है -
•बालो को लम्बा करने के लिए नारियल का तेल बालो मे लगाने से बाल मजबूत और लम्बे होते है।
•आंवले को काटकर सुखवा ले और ज़ब आंवला सुख जाये तो उसको पीसकर पाउडर बना ले और फिर आंवले के पाउडर को नीबू के रस मे मिक्स करके बालो की जड़ो मे 10-15मिनट तक लगाकर रखे फिर साफ पानी से धो दे, यह प्रकिया लगातार 1-2महीने तक करने से बाल लम्बे, घने और मजबूत हो जाएंगे।
•बालो को लम्बे करने के लिए बालो की जड़ो मे रोजाना आरंडी का तेल लगाने से धीरे -धीरे बाल लम्बे होने लगते है।
0 Comment
| Posted on
दोस्तों एलोवेरा जितना स्किन के लिए अच्छा होता है उतना ही बालों के लिए भी अच्छा होता है एलोवेरा स्कैल्प को मॉइश्चराइज करता है। और फंगस को साफ करने में मदद करता है एलोवेरा बालों को पोषण प्रदान करता है। आप स्कैल्प को मॉइश्चराइज करने के लिए करने के लिए बालों में एलोवेरा जेल को सरसों के तेल या फिर नारियल के तेल के साथ मिक्स करके हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं। इससे आपके बाल मजबूत बनेंगे और तेजी से बढ़ेंगे।
0 Comment
| Posted on
बालो क़ो लम्बा करने के कुछ घरेलू उपाय बातएंगे -
•बालो क़ो लम्बा, घना करने के लिए मेंहदी क़ो अंडे मे फोड़कर मिक्स करके पेस्ट बना ले और और फिर इस पेस्ट क़ो बालो मे 1घंटे लगाकर रखे उसके बाद बाल धो दे, यह प्रकिया लगातार 3-4 सप्ताह तक करने से बाल लम्बे, घने,मजबूत हो जाएंगे।
•बालो क़ो लम्बा करने के लिए नारियल के तेल मे शीशम का तेल और गुड़हल के फूल क़ो पीसकर पेस्ट बनाकर नारियल के तेल और शीशम के तेल मे मिलाकर बालो मे आधे घंटे के लिए बालो मे लगाकर रखे, उसके बाद बाल शैम्पू से धो दे, फिर देखे आपके बाल काले, घने, मजबूत हो जाएंगे।
0 Comment