इनकम टेक्स क्या है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

komal Solanki

Blogger | Posted on | Education


इनकम टेक्स क्या है?


17
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


आयकर को इनकम टैक्स के नाम से भी जाना जाता है ! जिसमे हमारे देश की सरकार जनता के कमाई का कुछ परसेंट आय के रूप में लेती है ! उसको ही आयकर टैक्स कहा जाता है। यह कानून हमारे देेेेेेेश के हर एक व्यक्ति के लिए है! जिसकी संपत्ति एक लाख सेेेेे अधिक होती है । यह आयकर धन सरकार इसलिए जमा करती हैं ताकि वह जनता की सेवा करने के लिए उपयोग कर सके। Letsdiskuss

और पढ़े- इनकम टेक्स से बचने के कुछ इजी स्टेप?


8
0

| Posted on


इनकम टैक्स यह इंग्लिश शब्द है इसे हम हिंदी में आयकर बोलते हैं सरकार द्वारा आय पर हमारे आमदनी पर लगने वाला टैक्स इनकम टैक्स कहलाता है। और सरकार द्वारा आमदनी वाले लोगों में अलग अलग तरीके से और अलग-अलग कार्यों में यह टेक्स लगाए जाते हैं टेक्स को इस तरह से जस्टिफाई भी किया जाता है कि जैसे सरकार के द्वारा नागरिकों को सेवाएं प्रदान की जाती है जैसे बिजली, सड़क, परिवहन, सुरक्षा पानी इत्यादि आदि इन सुविधाओं को पूरा करने के लिए टैक्स की रकम ली जाती है यही इनकम टैक्स कहलाता है.।Letsdiskuss


8
0

| Posted on


इनकम टैक्स को हम हिंदी में आयकर भी कहते हैं इनकम टैक्स सभी देशों में लागू किया गया है सरकार द्वारा हमारे आमदनी पर लगाया गया टैक्स आयकर कहलाता है । यह नियम उन लोगों पर लागू होता है जिनकी कमाई एक लाख से अधिक होती है तो सरकार उनकी कमाई में से कुछ हिस्सा टैक्स द्वारा ले लेती है और यह पैसा गरीबों के लिए इकट्ठा करके उनकी मदद की जाती है। और टैक्स को इस तरह से जस्टिफाई किया जाता है कि सरकार के द्वारा नागरिकों को सेवाएं प्रदान की जाती है जैसे सड़क परिवहन सुरक्षा पानी बिजली का बिल आदि सभी सुविधाओं को पूरे करने के लिए टैक्स लिया जाता है Letsdiskuss


8
0

Picture of the author