बाज़ार में जब कोई मोबाइल नए फीचर के साथ आता है तो सबसे पहले हर कोई उसकी कीमत जानने के लिए उत्सुक रहता है।तो चलिए आपको सैमसंग Galaxy Z Flip में क्या नया है और इसकी कीमत क्या है उसके बारे में डिटेल्स बताते हैं।सैमसंग के दूसरे फोल्डेबल फोन को आज (21 फरवरी) से बुक किया जा सकता है।इसे इंडिया में लांच किया जा चुका है।सैमसंग Galaxy Z Flip की कीमत भारत में 1,09,999 रुपये रखी गई है।यह मिरर पर्पल, मिरर ब्लैक और मिरर गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे सैमसंग ई-शॉप समेत चुनिंदा रिटेल स्टोर से बुक किया जा सकता है।
सैमसंग ई-शॉप से बुकिंद करने वाले ग्राहकों को 'व्हाइट ग्लोव डिलीवरी' प्रीमियम सर्विस मुहैया कराई जा रही है। इसकी डिलीवरी 26 फरवरी से शुरू होगी। यह कंपनी का फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल फोन है। इससे पहले कंपनी 1।60 लाख रुपए का गैलेक्सी फोल्ड भी लॉन्च कर चुकी है, जो किताब की तरह खुलता है। आपको बता दें की इस फ़ोन का दावा है कि इस नए फोल्डेबल फोन का हिंज पिछले साल Galaxy Fold में दिए हिंज से बेहतर है मगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB UFS 3।0 स्टोरेज दिया गया है । यहां बाहर की तरफ 12MP का कैमरा मौजूद है। साथ ही यहां 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है।
0 Comment
Blogger | Posted on
Samsung Galaxy Z Flip बना दुनिया का पहला फोल्डेबल ग्लास स्मार्टफोन, जानें इसके बारे में सबकुछ सैसमग गैलेक्सी Z फ्लिप फोल्डेबल ग्लास के साथ लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन बन गया है। क्लैमशेल डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन में पावरफुल प्रोसेसर के साथ और भी कई धांसू फीचक दिए गए हैं।
सैमसंग ने 11 फरवरी को गेलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Galazy Z Flip को लॉन्च किया है। क्लैमशेल डिजाइन के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में पहली बार फोल्डेबल ग्लास का इस्तेमाल किया गया है जो इसके फोल्डिंग ऐबिलिटी को बेहतर बनाता है। डिजाइन के मामले में यह फोन काफी हद तक Moto Razr 2019 जैसा लगता है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास है।
गैलेक्सी Z फ्लिप में सैमसंग ने खुद से डिवेलप किया हुआ अल्ट्रा-थिन ग्लास यूज किया है। इस ग्लास के कारण फोन का लुक को प्रीमियम होता है साथ ही यह स्क्रीन को थोड़ा ड्यूरेबल भी बनाता है। ग्लास की खासियत है कि इसमें लगे स्क्रैच को आसानी से रिपेयर भी किया जा सकता है। इस टेक्नॉलजी की मदद से सैमसंग ने फोन के डिस्प्ले में आने वाले क्रीज को कम किया है। फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 425ppi और 21.9:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।फोन में बाहर की तरह 1.06 का एक छोटा डिस्प्ले भी दिया गया है। इसका इस्तेमाल आप फोन के फोल्ड होने पर टच के जरिए म्यूजिक चेंज करने के साथ ही सेल्फी क्लिक करने के लिए भी कर सकते हैं। यह डिस्प्ले आपको नोटिफिकेशन्स भी दिखाता है।गैलेक्सी Z फ्लिप 8जीबी रैम और 256जीबी के स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 256जीबी चिपसेट मिलेगा। फोन ऐंड्रॉयड 10 पर काम करने वाले इस फोन में 3,300 mAh की बैटरी दी गई है।
0 Comment